25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हां! मैं रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हूं : काजोल

हाल ही में मेडम तुसाद वैक्स म्यूजियम सिंगापुर में अपनी वैक्स स्टेच्यू का अनावरण करने पहुंची कालोज ने पत्रिका से खासतौर पर बातचीत की।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 02, 2018

ranbir kapoor

ranbir kapoor

बेहतरीन अदाकारा और अपने जमाने की चुलबुली हीरोइन काजोल की ख्वाहिश है कि वे नए हीरोज के साथ भी काम करें। खासतौर पर वे रणबीर कपूर के साथ फिल्मों में आना चाहती हैं। हाल ही में मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम, सिंगापुर में अपनी वैक्स स्टेच्यू का अनावरण करने पहुंची काजोल ने पत्रिका से खासतौर पर बातचीत की।

बेटी को किया इंट्रोड्यूज
इस अवसर पर काजोल ने पहली बार अपनी बेटी नायशा देवगन को भी इंट्रोड्यूस किया।दरअसल नायशा सिंगापुर में रहकर ही पढ़ाई कर रही हैं। अपनी मॉम के स्टेच्यू अनावरण के दौरान नायसा ने भी कई जिम्मेदारियां संभाली।

हर तरह के किरदार निभाना चाहती हैं
काजोल ने पत्रिका को बताया कि वे अब भी किसी खास तरह की भूमिकाओं में रमने की जगह हर तरह रोल करना चाहती हैं। यहां तक कि मौका मिला तो चुलबुले रोल करने में भी पीछे नहीं हटेंगी। हालांकि यह सब फिल्म की स्क्रिप्ट पर ज्यादा निर्भर करेगा।

अपकमिंग फिल्म को लेकर उत्साहित
अपनी अपकमिंग फिल्म 'इला' को लेकर भी काजोल खासी उत्साहित हैं। इस फिल्म को उनके पति अजय देवगन प्रोड्यूज कर रहे हैं। इस फिल्म में वे एक ऐसी संघर्षशील महिला का किरदार निभा रही हैं, जो सिंगल मदर है। डायवोर्स से लेकर एक सफल सिंगर तक वे कैसे पहुंचती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

हॉलीवुड फिल्म में दी आवाज
काजोल ने 'द इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी वर्जन में हेलेन पार अका इलास्टीगर्ल के किरदार को आवाज दी है। मीडिया से एक बातचीत के दौरान काजोल ने कहा, 'द इनक्रेडिबल्स 2' हमारे जैसे एक परिवार की ही गर्मजोशी भरी कहानी पेश करती है। पर फिर भी वे अलग हैं। कहानी में एेसे कई पल थे जिनसे मैंने खुद को जुड़ा पाया और मुझे पता था इसमें बहुत मजा आएगा। काजोल ने आगे कहा कि, मैं सुपरपॉवर से लैस इस परिवार का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं और मैंने इस फिल्म में अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है। यह फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। बता दें कि, इसको लेकर एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर भी किया गया है जिसमें काजोल नजर आ रही हैं। काजोल वीडियो में कह रही हैं कि, मैं कुछ इनक्रेडिबल करने जा रही हूं।'