23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कलंक’ में इस तरह का रोल निभाएंगे स्टार्स, आलिया भट्ट से लेकर संजय दत्त का लुक हुआ जारी

'कलंक' फिल्म ये होंगे किरदारों के नाम, आलिया भट्ट से लेकर आदित्य रॉय कपूर के लुक्स हुए जारी

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 08, 2019

kalank movie posters and characters name

kalank movie posters and characters name

करण जौहर की पीरियड ड्रामा मल्टीस्टारर मूवी 'कलंक' से एक के बाद एक स्टार्स के लुक सामने आ रहे हैं। पहले वरुण धवन फिर संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के बाद महिला दिवस के दिन आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा के लुक सामने आए हैं। पोस्टर में आलिया भट्ट दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह लाल घूंघट में काफी सुंदर दिख रही हैं जो किसी का भी दिल चुराने के लिए काफी है। फिल्म में उनके किरदार का नाम रूप है। करण ने हर पोस्टर को जारी करते हुए अपने इंस्टााग्राम पर पोस्ट लिखी और कैरेक्टर के नाम भी रीविल किए हैं। लगता है यह मूवी करण के दिल के काफी करीब है।

करण ने स्टार्स के लुक जारी कर लिखी पोस्ट

करण ने 'कलंक' के स्टार्स के लुक जारी कर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में उनके किरदार के नाम भी बताए हैं। आलिया भट्ट का पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, 'इसे (रूप) प्यार करना आग को प्यार करने के बराबर है।' सोनाक्षी सिन्हा के लिए करण ने लिखा, 'यह बिल्कुल प्यारे है, यह शिष्ट और प्यार से परिपूर्ण है। यह सत्या है।'

संजय दत्त के लिए लिखा, 'सबसे दमदार आवाज। बलराज चौधरी।' आदित्य रॉय कपूर के लिए लिखा, 'सदाचारी दिल, निष्कपट दिमाग। प्रस्तुत है देव चौधरी।' वरुण धवन के लिए लिखा, 'यह खतरों और जीवन के साथ प्लेर्ट करता है। जफर।'

15 साल पहले आया था 'कलंक' का ख्याल

करण ने इंस्टाग्राम पर अपनेे दिल की बात रखते हुए लिखा, '15 साल पहले इस फिल्म का ख्याल मेरे दिमाग में आया था। यह एक फिल्म है जिस पर मैं पूरी तरह विश्वास करता हूं। यह वह फिल्म है जिस पर मेरे पिता जाने से पहले काम कर रहे थे। पर्दे पर यह फिल्म देखना उनका सपना था। तब मैं उनके सपने को साकार नहीं कर पाया। मेरी भावनाएं आहात हुई। लेकिन अब इस कहानी एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। यह ४० के दशक की कहानी है जो आज भी लोगों के दिलों छुती हैं। अब इस सफरनामे की शुरुआत हो चुकी है। आशा है कि आप भी इस सफरनामे का हिस्सा बनेंगे।