
alia bhatt
आलिया भट्ट और वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। करण जौहर की ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है। हाल में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से सेट पर अफरा-तफरी मच गई थी। और सभी को छोड़कर भागना पड़ा। यही नहीं कुछ समय के लिए शूटिंग को भी रोकना पड़ा। बता दें कि सेट पर शूटिंग के दौरान दो बड़े सांप पाए गए। उनकी जानकारी मिलते ही फिल्म की शूटिंग को 1 घंटे के लिए रोक दिया गया।
सांपों को छोड़ा जंगल में:
सोमवार शाम आलिया और वरुण अपनी शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर दो सांप दिखाई दिए। सेट पर सांप के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। जिसकी वजह से शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। दोनों सांपों को फिल्म के क्रू मेंम्बर्स ने जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान आलिया और वरुण सेट पर मौजूद थे। दोनों स्टार्स एक इंटेन्स शूट कर रहे थे तब अचानक ये घटना घटी। फिलहाल सभी की सुरक्षा के लिए फिल्म कलंक के सेट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
करण की एक और फिल्म की शूटिंग के दौरान भी निकला था सांप:
बता दें इससे पहले भी एक बार करण जौहर की ही फिल्म 'माई नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान भी हूबहू यही घटना घटी थी। खबरों की मानें तो शूटिंग के बीच में सांप न जाने कहां से आ गया था। जिसके बाद भी सेट पर अफरा-तफरी मच गई थी।
'कलंक' को लेकर आलिया ने कही ये बात:
हाल में आलिया ने 'कलंक' को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, ' कलंक मेरी पहली ड्रामा फिल्म है। यह एक महत्वाकांक्षी लेकिन भावनात्मक कहानी है। इस फिल्म में मैं वरुण के साथ काम करने वाली हूं। उनके साथ काम करना हमेशा ही स्पेशल होता है। अभी फिल्म की शूटिंग को शुरू हुए मात्र 4 दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैं फिल्म की कहानी में डूब रही हूं। इस शुक्रवार मैं पहली बार माधुरी मैम के साथ शूटिंग करने जा रही हूं। उम्मीद है कि इस उनकी मुस्कुराहट देखकर मैं अपनी लाइन्स न भूलूं।'
Published on:
01 May 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
