23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रा स्ट्रैप दिखने पर शख्स ने टोका, एक्ट्रेस ने भरी महफिल में किया कुछ ऐसा कि सब देखते रह गए

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और अलहदा किरदारों से जगह बनाने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। कल्कि ने शादी और बच्चा पैदा करने के मामले में तमाम टैबू तोड़े हैं। ये हमेशा खुलकर अपनी बातों को रखती हैं। एक बार फिर वो इसी को लेकर चर्चा में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 24, 2022

kalki koechlin reply over man telling her your bra strap is showing

kalki koechlin reply over man telling her your bra strap is showing

दरअसल में कल्कि का एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो कल्कि के एक पुराने इंटरव्यू का है। इसमें वो उस मुद्दे पर बात कर रही हैं जिसपर अक्सर लोग बात करने से बचते हैं।

इंटरव्यू के दौरान उनसे एक शख्स सवाल करता है कोई उनसे कहे कि आपकी ब्रा की स्ट्रैप दिख ही है तो वो कैसे रिएक्ट करेंगीं। इसपर कल्कि ने अपने कपड़े एडजस्ट करते हुए कहा, "ओह मुझे माफ कर दीजिए। अब मैं क्या कह सकती हूं। इसके बाद कल्कि बेहद बोल्ड अंदाज में अपने आउटफिट को जानबूझकर नीचे करती हैं और ब्रा की स्ट्रैप को फ्लॉन्ट करती हैं।"

आपको बता दें कि कल्कि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म 'देव डी' से की थी। फिल्म 'देवी डी' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। कल्कि के फिल्मी करियर के साथ ही उनका निजी जीवन भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कल्कि ने 30 अप्रैल 2011 को 'देव डी' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका। दो साल में ही दोनों अलग हो गए। अनुराग की यह दूसरी और कल्कि की पहली शादी थी।

यह भी पढ़े- जब किन्नर बनकर निकले राजपाल यादव तो एक व्यक्ति ने किया कुछ ऐसा कि दंग रह गए एक्टर

साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इन दोनों के तलाक की वजह कल्कि ने उम्र का फासला बताई थी। कल्कि इन दिनों गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं। उन्होंने फरवरी 2020 में अपने पहले बच्चे को भी जन्म दिया है। हालांकि कल्कि और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने अब तक शादी नहीं की है।