
कल्कि कोचलिन ने शेयर किया मां बनने का एक्पीरियंस
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। कल्कि जब से मां बनी हैं तब से वो अपने मां बनने का एक्पीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करती जा रही हैं। उनकी डिलीवरी वाटर बर्थ के जरिए हुई थी। उन्होंने अपने इस एक्पीरियंस को भी शेयर किया है। इस तस्वीर में कल्कि ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Kalki (@kalkikanmani) on
कल्कि ने एक फोटो पोस्ट की है इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है 'Doula' इस शब्द का अर्थ होता है मुझे पता नहीं चलता अगर मैं एक बच्चे को जन्म नहीं देती। ये शब्द ग्रीक एंशियंट शब्द है। गर्भावती मां के लिए ये एक सपोर्ट सिस्टम की तरह होता है। ये प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान के लिए, लेबर और डिलीवरी के बाद के लिए होती है। कल्कि ने ये भी बताया कि जब तक वो मां नहीं बनी थी तब उन्हें इस प्रक्रिया के बारें में कुछ भी पता नहीं था। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप को इस फंक्शन की कोई जानकारी हो या ना हो आपने इसके बारें में पढ़ा हो या ना पढ़ा हो साथ ही डॉक्टर से पूछा हो या नहीं। लेकिन जब तक आप खुद इस अनुभव से नहीं गुजरते हों तब तक आपको कुछ नहीं पता चल पता है।
View this post on InstagramA post shared by Kalki (@kalkikanmani) on
कल्कि की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर कल्कि के दोनों हाथों को लिए बैठी हैं। कल्कि ने बताया कि ‘Doula’ में सांस लेने की टेक्नीक और एक्सरसाइज के बारें में बताते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मैं Doula के साथ हूं। सोनम ने इस दौरान पूरी तरह से मुझे सभांल रखा है। उन्होंने मुझे पूरी तरह गाइड किया है। मुझे नहीं लगता कि मैं ये सब इनके बिना सह पाती।
View this post on InstagramA post shared by Kalki (@kalkikanmani) on
कल्कि ने डिलीवरी एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सबको थैंक्यू का मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि ट्यूलिप वुमन केयर की पूरी टीम और मेरे तमाम डॉक्टर्स को धन्यवाद जिन्होंने मेरे साथ 17 घंटे कॉप्रेट किया। उस दौरान मैं बहुत थक गई थी। जिस वजह से मैंने कहा कि अब कैसे भी करके इसे बाहर निकालो और वो इस चीज़ को कर भी सकते थे। लेकिन उन्होंने मुझे काफी संभाला और कहा कि तुम बहुत मेहनत करके यहां तक आई हो और अब तुम्हें नेचुलर वॉटरबर्थ देना होगा। इसके ठीक 1 घंटे बाद मैंने अपनी बेटी सैफो को जन्म दिया।
Published on:
13 Feb 2020 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
