
इस विवादित एक्टर ने बताया, 5 साल से क्यों फ्लॅाप हो रही हैं शाहरुख खान की फिल्में, कहा- उन्हें गलतफहमी है...
बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'किंग' Shahrukh Khan का कॅरियर ग्राफ इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा। पहले 'Harry Met Sejal' और अब 'Zero' जैसी फिल्में Box Office पर फ्लॅाप साबित हुईं। हालांकि उनके प्रोडक्शन की फिल्में ठीक-ठाक कमाई कर रही हैं। इसी के साथ अब शाहरुख बहुत सोच समझकर फिल्में चुन रहे हैं। हाल में विवादित एक्टर Kamaal R Khan ने हाल में शाहरुख के कॅरियर को लेकर बात की।
उन्होंने ट्विटर पर बताया है कि क्या कारण है जिसकी वजह से शाहरुख की फिल्में नहीं चल रहीं। KRK ने ट्वीट करके पूछा कि क्यों पिछले 5 सालों में शाहरुख एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके। उन्होंने लिखा कि 'क्या SRK एक बड़े सुपर स्टार हैं, हां... क्या शाहरुख एक अच्छे कलाकार हैं, हां... क्या,शाहरुख एक अच्छे बिजनेस मैन हैं, हां...क्या, शाहरुख को लगता है कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए उन्हें सब मालूम है, नहीं! और यही तो समस्या है।'
कुल मिलाकर कमाल आर खान का कहना है कि शाहरुख को लगता है कि उन्हें एक हिट फिल्म बनाने के लिए सबकुछ मालूम है लेकिन ऐसा नहीं है। उनके इस ट्वीट के बाद फैंस के रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि शाहरुख के साथ हिट फिल्मों के डायरेक्टर भी फ्लॉप हो चुके हैं, जैसे कि फिल्म 'दिलवाले' में रोहित शेट्टी और 'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म में इम्तियाज अली। वहीं कुछ यूजर्स जो शाहरुख के फैन हैं वह KRK के इस ट्वीट से काफी नाराज हैं। अब देखना होगा की शाहरुख इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Published on:
15 Apr 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
