11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कमल- सारिका लव स्टोरी: सालों तक बिना शादी साथ रहे, अचानक हुई प्रेंगनेंट और पहली पत्नी…

एक्टर कमल हासन ( kamal haasan ) और सारिका ( sarika ) की लव स्टोरी कुछ हटकर थी। आज कमल हासन के जन्मदिन पर आइए जानते हैं स्टार्स की लव स्टोरी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 06, 2022

did-you-know-kamal-haasan-allegedly-kissed-sarika-in-middle-of-a-store-reveals-a-fan-on-the-internet-001.jpg

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॅालीवुड इंडस्ट्री तक अपनी खासा पहचान बना चुके एक्टर कमल हासन ( kamal haasan ) का आज जन्मदिन है। उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि बतौर निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और प्लेबैक सिंगर भी काम किया है। कमल ने बाल कलाकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरूआत की। साल 1975 में 'अपूर्वा रागांगल' ( apoorva ranglaal ) से उन्होंने डेब्यू किया। लेकिन जितने चर्चित वह अपनी फिल्मों को लेकर रहे उससे कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पर खबरों का हिस्सा बनें।

कमल ने की कई शादियां
कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति ( Vani Ganapathy ) से शादी रचाई। लेकिन यह शादी ज्यादा टिक नहीं पाई। वाणी उम्र में कमल से 24 साल बड़ी थी। बताया जाता है कि दस साल के बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। लेकिन इसके पीछे की वजह थीं कमल की दूसरी पत्नी सारिका ( sarika )। सारिका की फिल्मों में एंट्री के बाद से ही कमल उनपर फिदा हो गए थे। दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और वाणी को कमल से अलग होना पड़ा।

सारिका और कमल की लव स्टोरी कुछ हटकर थी। दोनों कई सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। उसी बीच सारिका प्रेगनेंट भी हो गईं थी। इसके बाद कमल ने उनसे शादी की और एक्ट्रेस ने बेटी श्रुति हासन ( shruti haasan ) को जन्म दिया। शादी के बाद बेटी अक्षरा हासन ( akshara haasan ) का जन्म हुआ। कमल की दोनों बेटियां भी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा हैं।