7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोनी नहीं इस सुपरस्टार को अपनी बेटी का दूल्हा बनाना चाहती थीं श्रीदेवी की मां, एक्टर ने ठुकरा दिया था रिश्ता

श्रीदेवी ने बोनी कपूर ( sridevi and boney kapoor ) से शादी की थी। दोनों का रिश्ता अटूट रहा। लेकिन एक वक्त था जब बोनी कपूर ( boney kapoor ) नहीं श्रीदेवी की मां साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ( kamal hassan ) से एक्ट्रेस की शादी करवाना चाहती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 22, 2023

sridevi-2.jpg

बॅालीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ( Sridevi ) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनको लेकर अक्सर मजेदार किस्से सुनने को मिलते हैं। श्रीदेवी ने यकीनन सिनेमाजगत पर एक्टिंग की छाप छोड़ी। एक्ट्रेस ने अपने कॅरियर में बेहिसाब कामयाबी हासिल की। लेकिन इससे ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं। हम सभी जानते हैं श्रीदेवी ने बोनी कपूर ( sridevi and boney kapoor ) से शादी की थी। दोनों का रिश्ता अटूट रहा। लेकिन एक वक्त था जब बोनी कपूर ( boney kapoor ) नहीं श्रीदेवी की मां साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ( kamal hassan ) से एक्ट्रेस की शादी करवाना चाहती थीं। आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

यह भी पढ़ें:

करीना ने अभिषेक बच्चन संग रोमांटिक सीन करने से कर दिया था इनकार, करिश्मा थी वजह...

श्रीदेवी और कमल के बीच रही गहरी दोस्ती

इस किस्से का जिक्र खुद कमल हासन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। श्रीदेवी और कमल हासन ने कई फिल्में एक साथ की हैं और उनकी जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती रही है। एक वक्त था जब श्रीदेवी की मां को लगता था कि वह दोनों असल जिंदगी में भी एक साथ बहुत अच्छे लगेंगे और उन्हें शादी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

स्वरा के आलावा इन 5 एक्ट्रेस ने भी की दूसरे धर्म में शादी

कमल ने शादी से कर दिया था इनकार
एक्टर ने बताया था कि वह और श्रीदेवी करीबी दोस्त हुआ करते थे और इसी वजह से जब भी कमल और श्रीदेवी की मां एक्ट्रेस की शादी को लेकर डिस्कशन करते थे, उनकी मां कहती थीं कि कमल को ही श्रीदेवी से शादी कर लेनी चाहिए। इस ऑफर को रिजेक्ट करते हुए कमल ने श्रीदेवी की मां से कहा था कि अगर गलती से भी ऐसा हो गया तो वह दोनों एक दूसरे को पागल कर देंगे और अगले ही दिन उन्हें श्रीदेवी को घर वापस भेजना पड़ जाएगा।