
kamal r khan drops khan surname opts wife surname kumar gets trolled on twitter
केआरके हाल ही में आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा किया है। इस ट्वीट में KRK ने बताया कि उन्होंने अपना सरनेम बदल दिया है। अपने ट्वीट में केआरके लिखा, आज मैंने अपने नाम से खान हटाने और अपनी पत्नी का उपनाम (सरनेम) कुमार अपने नाम में जोड़ने का फैसला किया है। मेरी पत्नी का नाम अनीता कुमार है तो अब मेरा नाम कमाल राशिद कुमार है।
इस के साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपना नाम बदलकर कमाल राशिद कुमार कर दिया है। KRK के इस फैसले से सब हैरान हैं। केआरके का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'बढ़िया निर्णय है... घर वापसी।'
एक अन्य ने लिखा है, 'भाई कमाल राशिद कुमार नहीं, अब कमल कुमार लिखो।'
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'पत्नी का नाम तो कुमारी होना चाहिए। इसलिए आप अपना नाम कमाल राशिद कुमारी रख लो।'
वहीं एक ने लिखा-'बायकॉट से डरकर ये फैसला लिया है क्या'
कुछ यूजर्स ने केआरके के इस फैसले की तारीफ भी की है। एक ने लिखा, 'इसलिए लोग तुमसे प्यार करते हैं... तुम जो भी बोलते हो एकदम बेबाक बोलते हो। किसी से डरते नहीं हो... हम लोगों को आप पर गर्व है। हम आपके रिव्यूज देखते हैं।'
Published on:
20 Aug 2022 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
