4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मां-बहन को मारी गोली फिर मुझ पर किया फायर’, जन्मदिन पर परिवार तबाह, एक्टर ने सुनाई आपबीती

मूवी ‘बेखुदी’ से डेब्यू करने वाले एक्टर ने हाल ही में अपने परिवार के खत्म होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर पिता ने पूरे परिवार को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या खुलासे किए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Apr 12, 2024

kamal_sadanah

एक्टर कमल सदाना ने अपनी फैमिली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कमल के पिता बृज सदाना फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में कमल ने खुलासा किया कि उनके पिता ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया था।


कमल ने खुलासा किया कि उनके पिता ने ना सिर्फ उनकी मां और बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारा बल्कि उनके ऊपर भी गोली चलाई। इंटरव्यू के दौरान कमल ने बताया, ‘मेरे पिता शराब पीते थे। एक दिन शराब के नशे में उन्होंने परिवार को मेरी आंखों के सामने मार दिया। मेरा दोस्त हरी साथ था, उसके हाथ में भी गोली लगी थी। जब यह घटना हुई तो मैंने पड़ोसियों को बुलाया, मां और बहन को अस्पताल ले गए।’

यह भी पढ़ें: LSD 2 का ट्रेलर जारी, जानें कब रिलीज होगी मूवी


हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद मां और बहन की मौत हो गई। इसके बाद कमल ने पिता की तलाश शुरू की। कमल ने बताया, मुझे सिर्फ मां-बहन को ही नहीं बचाना था बल्कि दिमाग में था कि पिता क्या कर रहे होंगे। जब होश आया तो उस दिन मेरा जन्मदिन था। पूरा परिवार लाश बनकर आंखों के सामने था। पिता ने खुद को भी गोली मार ली थी।’

यह भी पढ़ें: Bollywood News In Hindi
आपको बता दें कि काजोल के साथ ‘बेखुदी’ से डेब्यू करने वाले एक्टर कमल सदाना साल 2022 में ‘सलाम वेंकी’ में दिखाई दिए थे। उन्होंने कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दीं। कमल ने टीवी में काम किया और फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी किया।