
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की फिल्म छपाक (chhpak) रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई है।फिल्म ने अब तक 35 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी बीच दीपिका (deepika padukone) का एक टिकटॉक वीडियो (Tik Tok Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडिये में दीपिका अपने मेकअप आर्टिस्ट से छपाक लुक बनाने के लिए कर रही है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें च्रोल किया जाने लगा है। लोग इस वीडियो को असंवेदनशील बताते हुए दिरीका की आलोचना कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में कंगना रनौत ने भी अपनी राय सबके सामने रखी है।एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि उनकी बहन ऐसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका पादुकोण के इस वीडियो से काफी आहत हुई हैं। ये काफी असंवेदनशील वीडियो था और वह उम्मीद करती हैं कि दीपिका पादुकोण के पास इसे बनाने का कोई ना कोई कारण होगा। कंगना ने आगे कहा - कई बार आपकी मार्केटिंग टीम लगातार फिल्म के प्रमोशन्स के लिए ऐसे आइडिया लेकर आती है और आप अनचाहे तरीके से कुछ असंवेदनशील कर जाते हैं। ये कोई मेकअप लुक नहीं है और किसी को भी इस तरह का लुक अचीव करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए दीपिका को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Malti (@deepikapadukone) on
बता दें फिल्म छपाक के रिलीज से पहले दीपिका विवादों से घिरी है। फिल्म रिलीज के पहले वे जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। दीपिका के जेएनयू जाने से लोग उनकी फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया था।इसके साथ ही सोशल मीडिया पर BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा था।लोगों का मानना है कि अगर दीपिकी जेएनयू नहीं जाती तो उनकी फिल्म शानदार कमाई करती।
Published on:
21 Jan 2020 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
