31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट कंगना रनोत तो फैंस ने किया कुछ ऐसा…

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'शानदार हैशटैग बॉयकॉट कंगना ट्रेंडिंग पर है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी।' अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा की, जो रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन (बी-टाउन सेलिब्रिटीज, जो फिल्मी परिवारों से आते हैं) का मोंटाज है। उसके हेडर में वायरस लिखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट कंगना रनोत तो फैंस ने किया कुछ ऐसा...

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट कंगना रनोत तो फैंस ने किया कुछ ऐसा...

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत पर प्रतिबंध की मांग करते हुए सोमवार को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा। वहीं अभिनेत्री का कहना है कि यह काम बॉलीवुड माफियाओं का है। हैशटैग बॉयकॉट कंगना के ट्विटर पर सोमवार को ट्रेंड करने के बाद कंगना ने व्यंग्य करते हुए अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल पर कहा कि चूहे आखिरकार बिल से बाहर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'शानदार हैशटैग बॉयकॉट कंगना ट्रेंडिंग पर है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी।'

अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा की, जो रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन (बी-टाउन सेलिब्रिटीज, जो फिल्मी परिवारों से आते हैं) का मोंटाज है। उसके हेडर में वायरस लिखा है। वहीं तस्वीर के दूसरे हिस्से में उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का एक सीन है और उनके हेडर में सेनेटाइजर लिखा हुआ है। तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा, फिल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, हैशटैग बॉटकॉट कंगना ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता, जाओ कुछ और ट्राई करो।'

इसके बाद कंगना के प्रशंसक उनके समर्थन में हैशटैग झांसी की रानी के साथ सामने आए। तब उन्होंने लिखा, 'बहुत धन्यवाद मेरे दोस्तों की जो हैशटैग झांसी की रानी कंगना को टॉप ट्रेंड्स के ट्रेंड में शामिल कर रहे हैं।' बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोत इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर दूसरे दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में मूवी माफिया, आउटसाइडर्स के साथ होने वाले व्यवहार और स्टार किड्स को किस तरह प्रोजेक्ट किया जाता है, इन सबके बारे में खुलकर बात रखी। उनका आरोप है कि बॉलीवुड के मूवी माफियाओं ने सुशांत सिंह राजपूत का कॅरियर तबाह किया।