
kangana ranaut covid 19 test negative
नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत अक्सर अपने बेबाक बयानबाजी के चलते परेशानियों में घिरी रहती हैं। इन दिनों उनके निशाने पर शिवसेना नेता संजय राउत हैं और अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने एक्ट्रेस को धमकी भरा बयान दिया था जिसके बाद कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने की घोषणा करते हुए ललकारा भी था जिसकी हिम्मत हो वो उन्हें आने से रोक ले। इसके बाद उनके सपोर्ट में कई बड़े नेता भी उतर आए हैं। लेकिन उनके जाने से पहले उनकी कोविड जांच की गई थी। हालांकि जांच में पूरे परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, लेकिन कंगना की रिपोर्ट रद्द कर दी गई है, क्योकि कंगना का लिया गया कोरोना टेस्ट का सैंपल सही नहीं पाया गया, जिसके चलते उनकी रिपोर्ट रोक दी गई है।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on
बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रानौत लगातार बयानबाजी करते हुए देखी गई हैं कभी नेपोटिज्म के मुद्दे पर तो कभी मूवी माफिया के खिलाफ उन्होंने हर किसी को धोकर रख दिया। अब कुछ समय से शिवसेना नेता संजय राउत से उनका विवाद सामने आया है। जिसके बाद कंगना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए 9 सितंबर को मुंबई आने की बात तक कह डाली है।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on
अभी यह मामला तूल पकड़ ही रहा था कि कंगना के ऊपर दूसरी गाज गिर गई। मुंबई के पाली हिल स्थित उनके दफ्तर पर बीएमसी की एक टीम ने पहुंचकर नोटिस चस्पा कर दिया है, और उनकी प्रॉपर्टी भी तोड़ी जा सकती है। कंगना ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि हमारे ओर से बीएमसी के नोटिस का जवाब दे दिया गया है। उम्मीद है कि वो ऑफिस को गिराने के प्लान को रोक देंगे।
बता दें कि कंगना रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में यह कहा कि अब उन्हें मुंबई में असुरक्षित सा महसूस होता है। तो उनके इस बयान को देख संजय राउत ने उन्हें मुबंई में ना रहने के बारे में कह दिया। कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके बाद शिवसेना नेता ने कंगना को निशाना बनाते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए।
Updated on:
09 Sept 2020 10:41 am
Published on:
09 Sept 2020 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
