
Kangana Ranaut film Dhaakad poster
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी लेकिन उनके पीछे कोई और ही होगा। दरअसल, कंगना अपनी फिल्मों के एक्शन सीन्स खुद शूट करने में विश्वास करती हैं लेकिन इस बार वो ऐसा नहीं कर पाएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने बिना कोई रिस्क लिए हुए कंगना को खतरनाक स्टंट करने की इजाजत नहीं दी है। कंगना एक एजेंट का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी जो खतरों से मोल लेने में बिल्कुल भी नहीं डरती है। लेकिन कंगना के स्टंट के पीछे उनकी बॉडी डबल होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म धाकड़ (Dhaakad) के एक्शन सीन्स शूट करने के लिए बुल्गारिया से किसी स्टंट वुमन को बुलाया गया है। इस स्टंट करने वाली लड़की के शरीर की बनावट कंगना जैसी ही नजर आएगी। कंगना के खतरनाम स्टंट को ये लड़की ही अंजाम देगी। खबरों की मानें तो इस स्टंट वुमन को क्वारेन्टीन करने के बाद सीन्स को शूट करवाया गया था।
कंगना अपनी फिल्म में खुद से स्टंट करना चाहती थीं लेकिन मेकर्स इस तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे। बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान कंगना ने खुद ही सारे एक्शन सीक्वेंस शूट किए थे जिस कारण उन्हें कुछ चोटे भी आई थीं। जिस कारण इस बार फिल्म के निर्माताओं ने बिना रिस्क लिए फिल्म को पूरी करने का फैसला किया। कंगना ने फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्यप्रदेश में पूरी की थी। वहीं इन दिनों कंगना मणिकर्णिका के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट करके भी फंस गई हैं। उनपर दिद्दा कहानी के राइटर आशीष कौल ने चोरी का आरोप लगाया है।
Published on:
18 Jan 2021 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
