
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर दांव खेला है। वहीं प्रचार करने के लिए निकली कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी अपनी बात रखी।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा कि ‘500 साल से रुका भगवान राम के मंदिर का निर्माण उनके सत्ता में आने के बाद ही संभव हुआ ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें हम रामचंद्र भगवान का अंश देखते हैं। मुझे दिया हर एक वोट पीएम मोदी को आपका आशीर्वाद होगा।
यह भी पढ़ें: ईशा अंबानी ने बेचा अपना घर, इस सिंगर ने 500 करोड़ रुपये देकर क्रैक की डील
इसके बाद कंगना रनौत ने कहा कि वो किसी हीरोइन के तौर पर नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में जनता के बीच में आई हैं। कंगना रनौत ने कहा ''इंडी गठबंधन के नेता महिलाओं की इज्जत नहीं करते। वे तो महिलाओं का रेट पूछते हैं। जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते वो महिलाओं के लिए क्या काम करेंगे।''
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
कंगना ने कहा कि जब उन्होंने भारत की बागडोर संभाली तो राम मंदिर का काम भी भगवान राम की कृपा से सरल हो गया क्योंकि उनमें हम रामचंद्र भगवान का अंश देखते हैं। इसके बाद कंगना ने कहा हम उनकी सेना हैं। मैं तो स्वयं रामसेतु निर्माण के उस गिलहरी की तरह हूं जो अपना योगदान इस पार्टी में अब देने जा रही हूं।
Published on:
03 Apr 2024 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
