बालीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वो बिना बिना झिझके सामने रखती हैं। इन्हें कब क्या खटक जा किसी को पता नहीं। अब कंगना ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर निशाना साधा है और इसे Dumb बताया है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी बातों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट सोशल मीडिया पर तबाही मचा देते हैं। जहां उनकी बातें उनके फैंस को अच्छी लगती हैं तो कुछ उन्हें इनपर ट्रोल भी करते हैं। दरअसल कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर की खूब तारीफ की। वहीं इंस्टाग्राम को बेकार बताया है।
कंगना रनौत ने हाल ही में ट्विटर को 'बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म' कहा था और कहा था कि यह 'बौद्धिक रूप से, वैचारिक रूप से प्रेरित' है।
ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन के लिए मई 2021 में कंगना का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब एलन मस्क (Elon Musk) के लौटने पर, कई खबरें आ रही हैं कि कंगना जल्द इस साइट पर वापसी कर सकती हैं। हालांकि इससे पहले ही पंगा गर्ल ने इंस्टाग्राम से पंगा ले लिया है।
यह भी पढ़ें- बोल्डनेस के चक्कर में एक नहीं कई बार टॉपलेस हो चुकी हैं उर्फी जावेद
शुक्रवार को कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ तस्वीरों के बारे में है, हम अपने मन की बात लिखते हैं तो वो एक ही दिन में गायब हो जाती है, जैसे कि हर कोई एक अस्थिर, घटिया-सा इंसान है। ऐसा इंसान जो देखना ही नहीं चाहता है कि उसने पहले क्या लिखा था क्योंकि वो अपनी ही बात पर विश्वास नहीं करता है। ऐसे में, वो लिखा हुआ टेक्स्ट गायब हो जाए, यही बेहतर है। लेकिन उन लोगों का क्या, जो हर उस बात को मानते हैं जिसे वो लिखते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा' हम ऐसे लोग हैं जो अपनी बातों को उन लोगों के लिए डॉक्यूमेंट करना चाहते हैं जो हमें सुनते हैं, जो हमारी बातों से एक अच्छे कॉन्वर्सेशन की शुरुआत करते हैं। ये वो मिनी ब्लॉग्स हैं जिन्हें किसी खास विषय के विकास के लिए यूज किया जा सकता है।'
इससे पहले, कंगना का ट्विटर अकाउंट उनके राजनीतिक विचारों के संबंध में कंपनी के दिशानिर्देशों के कारण निलंबित कर दिया गया था। हाल ही में कंगना ने ट्विटर की तारीफ करते हुए लिखा था 'ट्विटर सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो अभी मौजूद है, यह बौद्धिक, वैचारिक रूप से प्रेरित है और लुक्स या लाइफस्टाइल के बारे में नहीं है।'
उन्होंने कहा 'मैं वेरिफिकेशन के विचार को कभी नहीं समझ सकी कि कुछ चुने हुए लोगों को मिलता है, जैसे कि दूसरों का कोई प्रामाणिक अस्तित्व नहीं है। उदाहरण के लिए, मैं वेरिफाइड हो जाऊंगी लेकिन अगर मेरे पिता ब्लू टिक चाहते हैं तो 3-4 जोकर आपनी पहचान को खारिज कर देंगे जैसे कि वह कुछ अवैध जीवन जी रहे हैं ... हर कोई, जिसके पास आधार कार्ड है, उसका ट्विटर सत्यापित करना होगा, जैसा कि सरल है।'
काम की बात करें तो फिलहाल कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी हैं।
यह भी पढ़ें- नोरा फतेही को देख फूट-फूट कर रोने लगी लड़की