
kangana ranaut
अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर पिछले साल यह खबर आई थी कि वह फिल्ममेकर अनुराग बासु की मूवी 'इमली' में काम करेंगी। लेकिन अब खबरें हैं कि उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि कंगना ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत अनुराग बासु की फिल्म 'गैंगेस्टर' से ही की थी। कंगना ने अनुराग की आगामी फिल्म छोड़ने की वजह भी बताई।
पिछले साल शुरू होने वाली थी शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना ने बताया कि अनुराग की फिल्म 'इमली' की शूटिंग पिछले साल नवंबर माह में शुरू होने वाली थी लेकिन उस वक्त कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को दोबारा फिल्माना था। इस वजह से उन्हें अनुराग की फिल्म को टालना पड़ा।
'पंगा' की शूटिंग में हो गईं व्यस्त
कंगना का कहना है कि 'मणिकर्णिका' के बाद निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' की शूटिंग शूरु हो गई। इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से उन्हें फिल्म 'इमली' की शूटिंग के लिए समय नहीं है।
अनुराग ने समझी मेरी परिस्थिति
अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी इस बारे में अनुराग बासु से बात हो चुकी है। मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि 'इमली' का हिस्सा बनकर मैं अपने सबसे पहले निर्देशक के साथ काम करने वाली थी, लेकिन मैं कुछ हफ्तों में अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' की घोषणा करने वाली हूं। अनुराग बसु ने मेरी परिस्थिती को समझा है इसलिए उनका धन्यवाद।'
'मेंटल है क्या' में भी आएंगी नजर
बता दें कि कंगना फिल्म 'पंगा' के अलावा 'मेंटल है क्या' मूवी में भी नजर आंएगी। इस फिल्म को प्रकाश कोवेलामुडी निर्देशित कर रहे हैं। वहीं 'पंगा' में कंगना के अलावा नीना गुप्ता और जस्सी गिल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
Published on:
03 Apr 2019 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
