scriptKangana Ranaut gifts houses to her brother, sister and cousins | Kangana Ranaut ने भाई-बहनों को गिफ्ट में घर देकर लोगों से कहा- धन-संपत्ति को परिवार संग करें साझा | Patrika News

Kangana Ranaut ने भाई-बहनों को गिफ्ट में घर देकर लोगों से कहा- धन-संपत्ति को परिवार संग करें साझा

Published: Feb 03, 2021 12:24:11 am

  • कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने भाई-बहनों के लिए खरीदी प्रोपर्टी
  • रिपोर्ट के अनुसार 4 करोड़ रुपए है कीमत
  • साल 2023 में फ्लैट्स बनकर होंगे तैयार

Kangana Ranaut gifts house
Kangana Ranaut gifts house

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अपनी बहन रंगोली, भाई अक्षत सहित दो और कजिन्स को चंडीगढ़ में आलीशान फ्लैट्स गिफ्ट किए हैं। साल 2023 तक ये बनकर तैयार हो जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रापर्टी की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। कंगना ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.