28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! कंगना रनौत की जिंदगी में हुई एक मिस्ट्री मैन की एंट्री, जल्द करने जा रही हैं शादी!

Kangana Ranaut को लेकर आए दिन बड़ी खबरें सामने आती रहती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 03, 2019

Kangana Ranaut going to marry soon meet her new mystry man

Kangana Ranaut going to marry soon meet her new mystry man

बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut को लेकर आए दिन बड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। फिल्म 'Manikarnika' के बाद से एक्ट्रेस इन दिनों आराम फरमा रही हैं। हाल में एक इवेंट के दौरान कंगना ने Controversy से हटकर अपनी जिंदगी की कुछ Secret बातें शेयर की। कंगना ने खुलासा किया की उनकी जिंदगी में एक Mystry Man की एंट्री हो चुकी है।

कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हां, मेरा भी Romantic Side है। मुझे लगता है कि इच्छाएं होना जरूरी है। मैं कभी आउट ऑफ लव नहीं रही। क्योंकि मैं Breakup के बाद जल्दी मूव ऑन कर लेती हूं। मैं तो एक महीने में ही मूव ऑन कर लेती हूं।' इतना ही नहीं कंगना ने तो इस दौरान ये भी खुलासा किया है कि वे रिलेशनशिप में भी हैं।

कंगना ने आगे कहा, 'किसी को डेट तो नहीं लेकिन मेरी जिंदगी में कोई है। मैं अपनी जिंदगी में इस वक्त जहां हूं मुझे रेगुलर डेटिंग की जरूरत महसूस नहीं होती। लेकिन ऐसे साथी की जरूरत होती है जो आपको मोटिवेट और इंस्पायर करे।'

दरअसल, कंगना रनौत का कहना है कि वे जल्द ही शादी भी करेंगी। वे चाहती हैं कि उनका भी परिवार हो। हालांकि इस दौरान कंगना ने इस बात का खुलासा नहीं किया किवो शादी कब करेंगी।