
Kangana Ranaut going to marry soon meet her new mystry man
बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut को लेकर आए दिन बड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। फिल्म 'Manikarnika' के बाद से एक्ट्रेस इन दिनों आराम फरमा रही हैं। हाल में एक इवेंट के दौरान कंगना ने Controversy से हटकर अपनी जिंदगी की कुछ Secret बातें शेयर की। कंगना ने खुलासा किया की उनकी जिंदगी में एक Mystry Man की एंट्री हो चुकी है।
कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हां, मेरा भी Romantic Side है। मुझे लगता है कि इच्छाएं होना जरूरी है। मैं कभी आउट ऑफ लव नहीं रही। क्योंकि मैं Breakup के बाद जल्दी मूव ऑन कर लेती हूं। मैं तो एक महीने में ही मूव ऑन कर लेती हूं।' इतना ही नहीं कंगना ने तो इस दौरान ये भी खुलासा किया है कि वे रिलेशनशिप में भी हैं।
कंगना ने आगे कहा, 'किसी को डेट तो नहीं लेकिन मेरी जिंदगी में कोई है। मैं अपनी जिंदगी में इस वक्त जहां हूं मुझे रेगुलर डेटिंग की जरूरत महसूस नहीं होती। लेकिन ऐसे साथी की जरूरत होती है जो आपको मोटिवेट और इंस्पायर करे।'
दरअसल, कंगना रनौत का कहना है कि वे जल्द ही शादी भी करेंगी। वे चाहती हैं कि उनका भी परिवार हो। हालांकि इस दौरान कंगना ने इस बात का खुलासा नहीं किया किवो शादी कब करेंगी।
Published on:
03 Mar 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
