
kangana alia and Ranbir
एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से बॉलीवुड स्टार्स पर भड़क गई हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी कंगना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी' को सपोर्ट ना करने पर अन्य बॉलीवुड स्टार्स के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर भी गुस्सा हो गई थीं। अब एक बार फिर कंगना ने इन दोनों स्टार्स की आलोचना की है। दरअसल, अभिनेत्री ने रणबीर और आलिया को 'बेवकूफ' तक कह डाला।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कंगना ने रणबीर-आलिया को इस जनरेशन का युवा चेहरा बताए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'उन्हें युवा कहने की क्या बात है। रणबीर कपूर 37 साल के हैं। आलिया भट्ट सिर्फ 27 साल की हैं। 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे। यह बिल्कुल अनुचित है। बच्चे हैं कि डंब हैं, क्या हैं।'
साथ ही कंगना ने कहा, 'जब सेक्स लाइफ पर चर्चा करने की बात आती है, तो इन एक्टर्स को कोई दिक्कत नहीं होती है। इंस्टा पर फोटो शेयर करते हैं। लेकिन जब देश के महत्वपूर्ण मुद्दों की बात आती है, तो उनके बारे में बात करने से बचते हैं। कहते हैं कि हमारी पर्सनल च्वॉइस है।' साथ ही उन्होंने कहा कि एक स्टार होने के नाते उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वो लोगों को एजुकेट करें। लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं।'
Published on:
28 Mar 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
