
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut Marriage Plans: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बारे में कई खुलासे किए हैं। कंगना रनौत ने अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने शादी के बारे में अपने विचार रखते हुए बताया कि कौन सी ऐसी वजह है जिसकी वजह से उनकी शादी में रुकावट आ रही है। आइए जानते हैं कि कंगना रनौत ने अपनी शादी को लेकर क्या बोला है।
'आपकी अदालत' शो में कंगना रनौत ने उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूछा गया कि शादी को लेकर उनके क्या विचार हैं? किस एक्टर या पॉलिटिशयन से एक्ट्रेस शादी करेंगी? इस सवालों की जवाब देते हुए कंगना ने कहा, "क्या करूं मैं अब इस बारे में? देखिए शादी को लेकर मेरे बहुत अच्छे ख्याल हैं और मुझे लगता है कि हर किसी को साथी की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि बच्चे होने चाहिए, लेकिन अब लोगों ने इतना बदनाम कर दिया है कि मेरी शादी होने नहीं देते हैं। मेरे कोर्ट केसेस इतने आ जाते हैं जब भी किसी के साथ मेरी बात बननी शुरू होती है, तो पुलिस घर पर आ जाती है, उठा के ले जाती है। घर पर समन भेज दिए जाते हैं। एक बार तो होने वाले सास-ससुर भी मेरे घर पर ही थे और तभी समन आ गया। तो फिर वो भाग गए तो ये भी एक साइड इफेक्ट है। मैं मजाक नहीं कर रही हूं।"
यह भी पढ़ें
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का लीड रोल निभाया है। इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। 'इमरजेंसी' एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक नजर आएंगे। ये फिल्म में साल 1975 में लागू हुई इमरजेंसी की कहानी पर बनी है।
Updated on:
02 Sept 2024 01:47 pm
Published on:
02 Sept 2024 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
