10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मामी ऐश्वर्या को बिल्कुल भी नहीं पसंद करती हैं नव्या नंदा, घर की औरतों को ‘हीरो’ बताते हुए इनके नाम का नहीं किया जिक्र

Navya Naveli Nanda: नव्या नंदा ने अपने घर की सभी औरतों को हीरो बताया है लेकिन उन्होंने मामी ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम नहीं लिया। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक के खबरों के बीच नव्या को अपनी मामी को साइडलाइन करना फैंस को रास नहीं आ रहा है। अब लोग बोल रहे हैं कि नव्या अपनी इकलौती मामी को पसंद नहीं करती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Sep 02, 2024

Women in Bachchan Family

Women in Bachchan Family

Navya Naveli Nanda: बच्चन परिवार आए दिन सुर्खियों में बना रहता है खासकर नव्या नंदा के पॉडकास्ट में बताई गईं नई जानकारियों के लिए। कई दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों से भी बच्चन परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच नव्या नंदा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बच्चन परिवार की औरतों को हीरो बताया है। नव्या ने बच्चन परिवार की औरतों का जिक्र करते हुए सभी का नाम लिया लेकिन मामी ऐश्वर्या राय के बारे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। नव्या नंदा द्वारा अपनी मामी ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार में शामिल न करना फैंस को रास नहीं आ रहा है। लोग बोल रहे हैं कि नव्या नंदा को मामी ऐश्वर्या पसंद नहीं हैं।

नव्या नंदा ने बच्चन परिवार में ऐश्वर्या को छोड़ बाकी की औरतों को बताया 'हीरो'

नव्या नंदा ने टॉक शो में बात करते हुए बच्चन परिवार की सभी औरतों के बारे में जिक्र किया। नव्या नंदा ने अपने परिवार में मामी ऐश्वर्या राय को शामिल नहीं किया न ही उनका नाम लिया। नव्या ने कहा, "मेरी मां, दादी नानी और बुआ ये चार औरतें हैं जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं चाहती हूं कि उनका कोई गुण मिल जाए तो मेरी लाइफ सेट है।"

यह भी पढ़ें: शूरा खान का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लोग बोले- मलाइका अरोड़ा बनने की कोशिश…

नव्या नंदा ने बच्चन परिवार में किसे बताया अपना रोल मॉडल?

नव्या नंदा ने परिवार में अपने रोल मॉडल के बारे में बात करते हुए कहा, "किसी एक को चुनना मेरे लिए काफी मुश्किल है। एक तरफ का परिवार बिजनेस से जुड़ा है तो दूसरा परिवार इंडस्ट्री से जुड़ा है। मेरी मां, दादी, नानी और बुआ को काफी काम करते हुए देखा है। मेरी नानी ( जया बच्चन) हमेशा से खुले विचारों की रही हैं। उनका मानना है कि महिलाओं की जगह सिर्फ घर पर नहीं है बल्कि हर उस फील्ड में है जहां पर आज मर्द है।"