scriptkangana ranaut on brahmastra hit status actress says movie mafia decides which film will be declared hit | कंगना को नहीं पच रही है Brahmastra के हिट होने की बात, कहा- मूवी माफिया तय करते हैं किसे करना है 'हिट' और किसे 'फ्लॉप' | Patrika News

कंगना को नहीं पच रही है Brahmastra के हिट होने की बात, कहा- मूवी माफिया तय करते हैं किसे करना है 'हिट' और किसे 'फ्लॉप'

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2022 01:19:13 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

इन दिनों रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जहां धुंआधार कमाई कर रही है तो वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स को ये बात पच नहीं रही है। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत। कंगना ने 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस की वजह मूवी माफियाओं को बताई है।

kangana ranauton brahmastra hit status actress says movie mafia decides which film will be declared hit
kangana ranauton brahmastra hit status actress says movie mafia decides which film will be declared hit
जब से अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हुई है तब से कोई न कोई इसे लेकर बयानबाजी कर रहा है। किसी को तो ये खूब भा रही है, तो किसी को इसकी सक्सेस रास नहीं आ रही है। इन्हीं में से एक नाम है कंगना रनौत का। फिल्म की रिलीज के बाद से कंगना हाथ धोकर इसके पीछे पड़ गई हैं और अब तक फिल्म को लेकर कई आरोप लगा चुकी हैं। अब एक बार फिर कंगना ने इसे लेकर धावा बोला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.