बॉलीवुड

कनाडा विवाद में कूदीं कंगना रनौत, खालिस्तान का जिक्र कर सिखों से बोलीं- अखंड भारत का सपोर्ट कीजिए

Kangana Ranaut: कंगना का ये बयान कनाडा और भारत के रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच आया है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2023

Kangana Ranaut: बीते कुछ दिनों से कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठनों की गतिविधियों की वजह से भारत के साथ उसके रिश्तों में तनाव है। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान आया है, जिसमें उन्होंने सिख समुदाय को खालिस्तानियों से दूर रहने और अखंड़ भारत का समर्थन करने जैसी बातें कही हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है।

कंगना का ट्वीट
कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए। कंगना ने आगे लिखा, 'सिख लगातार मेरा बहिष्कार करते हैं और पंजाब में मेरी फिल्मों का भारी विरोध होता है। सिर्फ इसलिए कि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की। ये ठीक नहीं है। खालिस्तानी पूरी कम्युनिटी को उन्हें बुरा बनाते हैं। इससे पूरे समुदाय की विश्वसनीयता कम होती है। पहले भी खालिस्तानियों ने सिख समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाया है और ये अब भी हो रहा है। मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों के उकसावे में ना आएं।'

किसान आंदोलन के समय भी चर्चा में आई थीं कंगना
कंगना रनौत किसान आंदोलन के समय भी अपने बयानों के लिए चर्चा में आई थीं। उनके कई बयानों का किसानों और खासतौर सिख समुदाय के बीच भारी विरोध हुआ था। अब कंगना ने एक बार फिर जिस तरह से सिख समुदाय के बारे में ट्वीट किया है, उसकी काफी चर्चा है।

Published on:
22 Sept 2023 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर