scriptkangana ranaut reacts on hansal mehta tweet director says it was not a | हंसल मेहता से बोलीं कंगना रनौत- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, डायरेक्टर के यूं दिया रिएक्शन | Patrika News

हंसल मेहता से बोलीं कंगना रनौत- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, डायरेक्टर के यूं दिया रिएक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2021 12:40:59 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • हंसल मेहता के ट्वीट का कंगना रनौत ने दिया जवाब
  • बोलीं- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
  • डायरेक्टर ने ट्वीट की कंगना को बताई सच्चाई

Kangana Ranaut and Hansal Mehta
Kangana Ranaut and Hansal Mehta

नई दिल्ली | बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए कंगना बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। कंगना महाराष्ट्र सरकार से लेकर बॉलीवुड सबसे पंगा लेकर चुकी हैं। हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कंगना को लेकर बनाई फिल्म पर अफसोस जताया था। उन्होंने एक ट्वीट किया था और अपनी बात रखी थी। अब कंगना ने भी उस ट्वीट पर अपना वार किया है। हालांकि हंसल मेहता ने ये भी बताया कि उनके द्वारा किया गया ट्वीट एक्ट्रेस के लिए नहीं था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.