हंसल मेहता के ट्वीट का कंगना रनौत ने दिया जवाब बोलीं- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का डायरेक्टर ने ट्वीट की कंगना को बताई सच्चाई
नई दिल्ली | बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए कंगना बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। कंगना महाराष्ट्र सरकार से लेकर बॉलीवुड सबसे पंगा लेकर चुकी हैं। हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कंगना को लेकर बनाई फिल्म पर अफसोस जताया था। उन्होंने एक ट्वीट किया था और अपनी बात रखी थी। अब कंगना ने भी उस ट्वीट पर अपना वार किया है। हालांकि हंसल मेहता ने ये भी बताया कि उनके द्वारा किया गया ट्वीट एक्ट्रेस के लिए नहीं था।
हंसल मेहता ने कंगना को लेकर बनाई फिल्म सिमरन को अपनी एक गलती बताया था। जिसके जवाब में कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा- ये सही है हंसल सर। यहां तक कि आप इस बात से भी सहमत होंगे कि आपके साथ हमेशा खड़ी रही हूं। और अब आप ये कह रहे हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं गाऊं 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का'।
कंगना के इस ट्वीट का जवाब भी हंसल मेहता ने दिया। उन्होंने लिखा- पहली बात कि वो ट्वीट तुम्हे लेकर नहीं था। दूसरी बात कुछ ऐसी चीजें हुई थी फिल्म के बाद जिसने मुझे बहुत दुख पहुंचाया था। मुझे इसलिए फिल्म बनाने का अफसोस हुआ। हालांकि हंसल मेहता ने कंगना को एक अच्छा एक्टर भी बताया।
बता दें कि साल 2017 में हंसल मेहता ने कंगना रनौत को लेकर फिल्म सिमरन बनाई थी। गौरतलब हो कि हंसल मेहता अन्ना हजारे के समर्थन के जिक्र पर सिमरन बनाने का अफसोस जता रहे थे। हालांकि मुद्दा कुछ और ही बन गया। अब देखना होगा कि कंगना हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद क्या रिएक्ट करती हैं।