scriptKangana Ranaut Recreate Jayalalitha Saree Pulled Incident In Thalaivi | विधान सभा में जयललिता संग हुए हादसे को कंगना रनौत ने फिर दिलाया याद | Patrika News

विधान सभा में जयललिता संग हुए हादसे को कंगना रनौत ने फिर दिलाया याद

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2021 12:44:14 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोग्राफी को लेकर आ रही है। फिल्म 23 अप्रैल को पूरे देश में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में जयललिता संग विधान सभा में हुई बदसलूकी का भी एक दृश्य दिखाया गया है। जिसे देख लोगों 32 साल पुराने उस हादसे की याद आ गई। जो कि जयललिता संग घटित हुआ था। जानिए कैसे और कब जयललिता को भरी सभा में साड़ी फाड़कर अपमानित किया गया था।

Jayalalitha Saree Was Pulled In Assembly In 1989
Jayalalitha Saree Was Pulled In Assembly In 1989

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी गजब की एक्टिंग के साथ-साथ अपने विवादित ट्विट्स के चलते भी खूब सुर्खियां बंटोरती हैं। लेकिन फिलहाल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म 'थलाइवी' राजनीति की क्वीन कही जाने वाली अम्मा यानी कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। कंगना के जन्मदिन यानी कि 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। जिसे देख सबके रोंगटें खड़े हो गए थे। ट्रेलर में जयललिता की जिंदगी की हर एक कहानी को बखूबी दिखाया है। वहीं ट्रेलर में वह कहानी भी दिखाई गई है। जिसमें विधान सभा में जयललिता पर हमला किया जाता है। जानें कब और कैसे हुआ था यह हादसा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.