8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kangana Ranaut ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- मैं हूं देश का सबसे हॉटेस्ट टार्गेट

कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब कहा- मुझे टारगेट करके मिलेंगी फिल्में और अवॉर्ड्स खेसारी लाल यादव ने की थी कंगना पर टिप्पणी

Neha Gupta

Dec 06, 2020

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ऐसे ट्वीट कर दिए थे जिसके कारण कई लोगों के साथ सेलेब्स का गुस्सा भी भड़का हुआ है। कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल होने वाली एक बुजुर्ग महिला के लिए टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई उनपर निशाना साध रहा है। पिछले दिनों पहले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से उनकी भिड़ंत हुई फिर मीका सिंह (Mika Singh) ने उन्हें लेकर बयान दिया। उसके बाद भोजुपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया। अब आखिरकार कंगना ने भी इसका जवाब अपने अंदाज में दिया है।

कंगना ने अब जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा- क्या कह रहे हैं। मैं पूरे देश में इस वक्त सबसे हॉटेस्ट टार्गेट हूं। मुझे टार्गेट करिए और आप मीडिया के फेवरेट बन जाईये। मूवी माफिया आपको रोल ऑफर करेंगे, आपको फिल्म देंगे, फिल्मफेयर अवॉर्ड देंगे. शिवसेना टिकट भी सबकुछ। अगर मैं डॉन होती तो आपको पता है, 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती। कंगना के इस ट्वीट पर कई यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कंगना ने खेसारी लाल यादव को ट्रोल करने वाले को जवाब में ट्वीट किया है। खेसारी ने ट्वीट कर लिखा था- ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा। जिसके बाद कुछ यूजर्स खेसारी को ट्रोल करने लगे थे।

Gems of Bollywood नाम के एक यूजर ने लिखा था- क्यों देश के सभी **** लोग कंगना रनौत के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और अचानक इनमें देश के किसानों के प्रति प्यार कैसे आ गया।