scriptचेहरे पर ग्रीन कलर का लेप लगाने के बाद कंगना रानौत की हालत हुई ऐसी | Kangana Ranaut's condition after applying green color paste on her fac | Patrika News
बॉलीवुड

चेहरे पर ग्रीन कलर का लेप लगाने के बाद कंगना रानौत की हालत हुई ऐसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थालइवी’
कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ने मचाई धूम
जयललिता की बायोपिक ‘थालइवी’
नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रानौत

Sep 20, 2019 / 04:22 pm

Pratibha Tripathi

kagna_final.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के अभिनय के बारे में बात करें, तो वे एक ईमानदारी के साथ अपने किरदार को निभाती हैं और कड़ी मेहनत करते हुए उसमें रम जाती हैं। अपने बेहतरीन एक्टिंग के दम पर नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘थालइवी’ की तैयारी में जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। हाल ही में उन्होनें इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें दिखाया गया कि कंगना, जयललिता जैसा काम करने के लिये और उनकी तरह दिखने के लिए क्या-क्या कर रही हैं।

आपको बता दें ,कि इस फिल्म में कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से जयललिता का गेटअप कर रही है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि प्रोस्थेटिक मेकअप से पहले कंगना के चेहरे का मेजरमैंट लिया जा रहा है। उनके पूरे चेहरे पर ग्रीन कलर का लेप लगया गया है। इस लेप को लगाने के बाद आप भी सोच सकते है कि एक्ट्रेस के लिए सांस लेना भी कितना मुश्किल हो रहा होगा। फोटो शेयर करते हुए ये भी बताया गया है कि कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप मेजरमैंट लॉस एंजेलिस के जेसन कोलिन्स स्टूडियो में किया जा रहा है। इस लुक टेस्ट के लिए कंगना दो दिन पहले ही लॉस एंजेलिस रवाना हुई थीं।
बात दें कि कंगना की पिछली फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि फिल्म में कंगना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। लेकिन उसके बावजदू फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था। यही वजह है कि कंगना जयललिता की बायोपिक ‘थालइवी’ में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसलिए वो हर स्टेप को फॉलो कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / चेहरे पर ग्रीन कलर का लेप लगाने के बाद कंगना रानौत की हालत हुई ऐसी

ट्रेंडिंग वीडियो