30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋचा चड्ढा ने कंगना रनौत को दिया ज्ञान तो बहन बोली- बेरोजगार एक्टर और चमचों को…

Kangana Ranaut की बहन Rangoli Chandel ने हाल में Riccha Chaddha को खूब खरी-खोटी सुनाई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 13, 2019

ऋचा चड्ढा ने कंगना रनौत को दिया ज्ञान तो बहन बोली- बेरोजगार एक्टर और चमचों को...

ऋचा चड्ढा ने कंगना रनौत को दिया ज्ञान तो बहन बोली- बेरोजगार एक्टर और चमचों को...

बॅालीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की बहन Rangoli Chandel इन दिनों एक-एक कर सभी बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साध रही है। आए दिन वह ट्विटर पर किसी बड़ी हस्ती से लड़ती नजर आती हैं। इस बार बी-टाउन की मशूहर एक्ट्रेस Richa Chadha उनका निशाना बनी।

दरअसल, ऋचा चड्ढा से एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन और कंगना के विवाद पर सवाल पूछा गया। इस पर ऋचा ने कहा था, 'मैं पब्लिकली शाब्दिक लड़ाई करने में भरोसा नहीं करती हूं। अगर मुझे किसी इंसान से कोई शिकायत है तो मैं उससे डायरेक्ट बात करूंगी।

इसी बात पर रंगोली ने उन्हें आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, 'मुझे सुनने में आया कि ऋचा चड्ढा समेत कई लोगों को कंगना के खुलकर बात करने से परेशानी हैं। वह कहते हैं कि वह पब्लिकली ऐसी बात करने से बचेंगी।'

रंगोली ने आगे लिखा, 'मेरा सवाल है कि क्या आपके पास कोई दूसरी च्वाइस है? क्या आप अपने दम पर काम करते हैं। अगर बॉलीवुड के बड़े लोग इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दें तो क्या ये काम कर पाएंगी? क्या ये खुद का कंटेंट जनरेट कर सकती हैं और गुजारा कर सकता हैं।

रंगोली चंदेल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'इस बात को समझने की कोशिश करें की कंगना ने 14 साल संघर्ष करने के बाद ये आजादी हासिल की है। वह पहले ऐसे बात नहीं करती थीं जैसा अब बोलती हैं। पिछले 14 साल में उन्होंने खुद को बनाया है। जब पूरी इंडस्ट्री उसके खिलाफ थी तब भी उसने खुद को बनाया है। कंगना को कब बोलना है ये 10 साल पहले ही तय हो गया था। इसके अलावा कुछ बेरोजगार एक्टर हैं जो मूवी माफिया के चमचे हैं। उन्हें ज्ञान देना कि वह पब्लिक फाइट में शामिल हो सकती हैं। लेकिन, हुई नहीं। डार्लिंग सच्चाई ये है तुम कर सकती तो करती। इसलिए अब बैठ जाओ।'