25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया- दीपिका की मैंने हमेशा तारीफ की पर वे सभी मुझे इग्नोर करते हैं, ऐसा क्यों?- कंगना रनौत

एक इंटरव्यू के दौरान Kangana Ranaut से एक ऐसा सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने बाकी Bollywood Actresses को लेकर नाराजगी जताई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 13, 2019

kangana ranaut said deepika padukone alia bhatt pretend i do not exist

kangana ranaut said deepika padukone alia bhatt pretend i do not exist

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्वीन Kangana Ranaut आज देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'Manikarnika: The queen of jhansi' रिलीज होने वाली है। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से एक ऐसा सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने बाकी बॅालीवुड एक्ट्रेसेस को लेकर नाराजगी जताई।

एक वेबसाइट को द‍िए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'वे अपने साथ की एक्ट्रेस की हमेशा तारीफ करती हैं। मैं किसी से घबराती नहीं हूं। ऐसा आपने भी देखा होगा कि मैं आलिया भट्ट या अनुष्का शर्मा की हमेशा प्रशंसा करती रहती हूं। या और कोई एक्ट्रेस हो, मैं किसी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटती।'

कंगना ने आगे कहा, 'मैं पीकू फिल्म में दीपिका की तारीफ करने में भी नहीं झिझकती। अपने स्तर पर मैंने सभी की तारीफ की है। जब मैंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा देखी तो मैंने साल भर उनके अभिनय की प्रशंसा की। मगर ऐसा क्यों होता है कि दूसरी तरफ से मैं उस तरह की प्रशंसा नहीं पाती हूं। ऐसा क्यों लगता है कि सभी लोग मुझे इग्नोर करते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? मैं हूं। मेरी फिल्म को ढेर सारे व्यूज मिल रहे हैं। मणिकर्णिका साल की सबसे प्रोमिसिंग फिल्मों में से एक है। फिर क्यों ऐसा मान लिया जाता है कि मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है। यहां तक कि कोई मेरे ट्रेलर और टीजर के बारे में भी बात नहीं करता।'

गौरतलब है कि कंगना की 'मणिकर्णिका' फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वह महारानी लक्ष्मीबाई का किरदार अदा कर रही हैं।