कंगना ने बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में बुरी से बुरी परिस्थिति को झेल कर यहां तक पहुंची हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल में उन्होंने एक मीडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर एक बार फिर करण जौहर पर अपना गुस्सा निकाला। बता दें कि एक्ट्रेस ने करण को इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का सबसे बड़ा रहनुमा बताया था।
कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कंगना ने कहा, 'करण जौहर ने IIFA के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया और नेपोटिज्म पर कहा। उसने मुझे जॉबलेस कहा। कहा कि मुझे उससे काम चाहिए। मैंने कहा, मेरा टैलेंट देखो और अपनी फिल्में देखो। क्या सच में। उसने मुझे लंदन में किसी प्लेटफॉर्म में जॉबलेस कहा। मुझे लगता है कुछ लोगों को च्यवनप्राश खाना चाहिए।'
कंगना ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में बुरी से बुरी परिस्थिति को झेल कर यहां तक पहुंची हैं। कंगना ने कहा कि वह हर रोज ये सोचती हैं कि कैसे वो सबके बीच से अपना रास्ता निकालकर चलें और आगे बढ़ें।