
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' ( Dhaakad ) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती ही रहती हैं। हाल ही में कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके जरिए उन्होंने एक वेंचर साइन भी दिया है।'
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'धाकड़' के सेट से तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने लिखती हैं कि 'शेड्यूल रैप अलर्ट।' कंगना ने चीफ राजी,दोस्त को धन्यवाद कहते हुए कहा कि उनके जीवन की यह अद्भुत टीम है। वहीं साथ ही कंगना ने बताया कि 'धाकड़ कुछ शानदार होने वाली है। साथ ही कंगना ने बताया कि अब वह नए मिशन की ओर बढ़ रही हैं। जहां नया वेंचर नज़र आ रहा है।' आपको बता दें कंगना फिल्म धाकड़ में दमदार एक्शन करती हुईं नज़र आएंगी।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'धाकड़' के साथ-साथ तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ( J. Jayalalithaa ) की बॉयोग्रीफी 'थलाइवी' ( Thalavi ) में दिखाई देगीं। इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्टर कर रहे हैं। वहीं कंगना 'तेजस' ( Tejas ) में भी एयरफोर्स फाइटर पायलट के किरदार में दिखाई देंगी।
Published on:
22 Feb 2021 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
