31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कियारा की फिल्म ‘इंदू की जवानी’ टाइटल से भड़की कंगना की बहन रंगोली, कहा- महिला को खिलौना समझ रखा है क्या…

ये एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें कियारा गाजियाबाद की इंदू गुप्ता के रोल में नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 28, 2019

कियारा की फिल्म 'इंदू की जवानी' टाइटल से कंगना की बहन रंगोली हुई नाराज, कहा- एक महिला को खिलौना समझ रखा है...

कियारा की फिल्म 'इंदू की जवानी' टाइटल से कंगना की बहन रंगोली हुई नाराज, कहा- एक महिला को खिलौना समझ रखा है...

बॅालीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। वह जल्द ही नई फिल्म 'Indoo Ki Jawani' में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कियारा काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म से बंगाली राइटर-फिल्ममेकर अबीर सेनगुप्ता अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। ये एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें कियारा गाजियाबाद की इंदू गुप्ता के रोल में नजर आएंगी।

खैर, इन खबरों के बीच हाल में कंगना की बहन रंगोली ने टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है। जी हां, कियारा की फिल्म का ये टाइटल रंगोली को पसंद नहीं आया। जिसके बाद रंगोली ने एक बाद एक कई ट्वीट कर कियारा की फिल्म पर निशाना साधा।

रंगोली ने ट्वीट करके लिखा, 'एक तरफ हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं दूसरी तरफ इंदु की जवानी जैसे नाम से हम उसे एक खिलौने की तरह पेश करते हैं।

रंगोली ने आगे कहा, 'अगर सेंसर बोर्ड इसे मान्य करता है तो ये हम सब के चेहरे पर एक तमाचे जैसा है।' इसके बाद रंगोली ने एक बाद एक कई ट्वीटस किए।