दिल्ली में हुई रिंकू शर्मा की हत्या पर कंगना रनौत ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 10 फरवरी को रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई। पहले रिंकू के साथ मार-पीट की गई और फिर उनके पीठ पर चाकू मार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि रिंकू को इसलिए मारा गया क्योंकि वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सांप्रदायिक वाले एंगल से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि रिंकू शर्मा की हत्या आपसी झगड़े के कारण हुई।