6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter के इस फैसले का Kangana Ranaut ने किया समर्थन! कहा – ‘कुछ चुने हुए लोगों को…’

अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बात रखती हैं। हाल में कंगना ने ट्विटर के इस फैसले के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कुछ वेरिफिकेशन प्रोसेस पर सवाल उठाए हैं।

2 min read
Google source verification
Twitter के इस फैसले का Kangana Ranaut ने किया समर्थन

Twitter के इस फैसले का Kangana Ranaut ने किया समर्थन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर भी खबरों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में कंगान देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था। साथ ही फिल्म से एक-एक करके कई कलाकारों के चेहरे भी सामने आ चुके हैं, जो फिल्म में अपनी-अपनी भूमिका निभाएंगे। इतना ही नहीं कुछ समय पहले कंगना के राजनीति में उतने की खबरें तेजी से सामने आई थीं, जिसको लेकर सभी कई तरह की बातें कर रहे थे। इसी बीच अब कंगना एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं।

वेरिफिकेशन प्रोसेस पर उठाए सवाल

कंगना ने अपने शेयर किए पोस्ट में आगे लिखा कि 'हालांकि मैं इसके वेरिफिकेशन के प्रोसेस को कभी नहीं समझ सकती, जो कुछ चुने हुए लोगों को मिलता है। जैसे बाकी लोगों का कोई वेरीफाई अस्तित्व ही नहीं है'। कंगना ने आगे लिखा कि 'मान लीजिए ट्विटर पर मैं वेरिफाइड हो जाऊंगी, लेकिन मेरे पिता ब्लू टिक चाहते हैं, तो वो 3- 4 जोकर आपकी पहचान को खारिज कर देंगे, जैसे कि वह कोई अवैध जीवन जी रहे हैं'।

यह भी पढ़ें: Urfi Javed पर बुरी तरह भड़के ये मशहूर कॉमेडियन

फ्री में सुविधाएं देंगें तो भला पैसे कैसे आएंगे

कंगना लिखती हैं कि 'जो आप स्वतंत्रता के साथ यूज करते हैं। वो खुद को कैसे बनाए रखते हैं? डेटा बेचते हैं, वो आपको उनका एक हिस्सा बनाते हैं, आपको प्रभावित करते हैं। अगर ये सारे प्लेटफॉर्म आपको फ्री में सुविधाएं देंगें तो भला पैसे कैसे आएंगे। ऐसे में ब्लू टिक के लिए पैसे लेने का फैसला बिल्कुल सही है। इससे यूजर्स को भी डाटा लीक होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और एक बेहतर अनुभव भी मिल पाएगा'।

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी Sridevi की मौत? आज भी है रहस्य