
एक्ट्रेस कंगना रनौत राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुकी हैं। उन्होंने अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले खुद को धार्मिक गतिविधियों में लगा दिया है। रविवार को उन्होंने एक यज्ञ में हिस्सा लिया और अयोध्या में एक मंदिर के परिसर में झाड़ू भी लगाई। वह सुनहरी रेशम की साड़ी, भारी सोने के आभूषणों, माथे पर बड़ी बिंदी और चश्मा लगाए हुई थी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
कंगना ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अयोध्या से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पारंपरिक पहनावे और धूप के चश्मे के साथ एक मंदिर में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही हैं।
संत रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया
कंगना रनौत ने कुछ साधु-संतों के साथ यज्ञ करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने संत रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेते हुए भी फोटो शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आओ मेरे राम. आज परम पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया।”
22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए उन्होंने कहा, “अयोध्या धाम में श्री राम का स्वागत करके हर कोई खुश है। कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं। आओ मेरे राम, आओ मेरे राम।”
Published on:
21 Jan 2024 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
