21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक से विवाद पर कंगना ने किया ये बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे

ऋतिक से विवाद विवाद को लेकर कंगना ने कुछ नए खुलासे कर फिर से हवा दी है। हालांकि, इस बार उन्होंंने खुलकर ऋतिक रोशन का नाम नहीं लिया

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 20, 2016

kangana hrithik

kangana hrithik

मुंबई। पिछले कुछ समय पहले कंगना और ऋतिक रोशन के बीच हुए विवाद से हर कोई वाकिफ है। हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए थे, मगर हाल ही में कंगना ने इस विवाद को लेकर कुछ नए खुलासे कर फिर से हवा दी है।


हालांकि, इस बार उन्होंंने खुलकर ऋतिक रोशन का नाम नहीं लिया। कंगना ने बताया, 'विवाद के दौरान अचानक मेरे ऊपर इस लड़ाई को आगे ले जाने का फेमिनिस्ट प्रेशर भी आ गया था। मुझसे ऐसी दुखभरी कहानी सुनाने को कहा गया, जिससे लोगों की मेरी प्रति हमदर्दी जाहिर हो, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई स्टोरी नहीं थी।'


कंगना ने कहा कि अगर यही फेमिनिज्म है, तो फिर मैं फेमिनिस्ट नहीं हूं। अगर फेमिनिज्म मुझे पुरुष को 'न' कहने की इजाजत नहीं देता है और सिर्फ विशेषाधिकार की बात करता है, तो मैं फमिनिस्ट नहीं हूं। मुसीबतों से लडऩे में मैं खुद सक्षम थी।' कंगना आगे कहती हैं, 'मैंने हाल ही में जिस घटना का सामना किया, वह मेरे अतीत की घटनाओं से अलग थी। इस बार मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चला, धमकियां मिलीं, मुझे शर्मसार कराने की कोशिश की गई, लेकिन मेरे खिलाफ कोई केस नहीं किया गया।'


जनवरी के आखिर में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऋतिक ने 'आशिकी 3' से बाहर कराया था, तो कंगना ने 'हां' में जवाब देते हुए कहा था, 'मैंने भी ऐसी बातें सुनी हैं। मुझे नहीं पता कि सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें क्यों करते हैं। मेरे लिए वह चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात नहीं दोहराना चाहती।' उनके इस बयान पर ऋतिक ने ट्वीट किया था, 'जिस भी महिला के साथ मीडिया ने मेरा नाम जोड़ा, उससे ज्यादा अफेयर का चांस तो मेरे पोप डेन के साथ हैं।' रितिक ने कंगना के इसी बयान पर उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा था। इसके जवाब में कंगना ने भी ऋतिक को 21 पेज का नोटिस भेजा दिया था।

ये भी पढ़ें

image