scriptkangana ranaut talks about why big b deleted the dhaakad trailer | बिग बी ने पहले शेयर किया 'धाकड़' का टीजर फिर किया डिलीट, कंगना ने कहा- उन्हें बायकॉट होने का डर | Patrika News

बिग बी ने पहले शेयर किया 'धाकड़' का टीजर फिर किया डिलीट, कंगना ने कहा- उन्हें बायकॉट होने का डर

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2022 10:34:15 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

हाल ही में कंगना का शो लॉकअप खत्म हुआ है। अब जल्द ही वो फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी। इ फिल्म के ट्रेलर ने सबको हिलाकर रख दिया है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया था।

 

kangana ranaut talks about why big b deleted the dhaakad trailer
kangana ranaut talks about why big b deleted the dhaakad trailer
क्लिप को साझा करते हुए, बच्चन ने टीम को शुभकामनाएं दीं भी दी थीं। हालांकि उन्होंने इसे कुछ मिनटों बाद ही डिलीट भी कर दिया। अब कंगना ने बिग बी की इस हरकत को लेकर इवेंट में खुलकर बात की है।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अभिनेत्री से पूछा गया कि अन्य बॉलीवुड सितारों द्वारा धाकड़ के ट्रेलर की प्रशंसा क्यों नहीं की गई? तब कंगना ने कहा, "कुछ लोगों की व्यक्तिगत असुरक्षाएं हैं तो कुछ लोग इस बात से डरते हैं कि मेरी फिल्म या मेरी तारीफ करने की वजह से इंडस्ट्री उन्हें बायकॉट कर देगी।"
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.