22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक का हुआ ऐलान, यह मशहूर अदाकारा निभाएंगी उनका किरदार

यह मशहूर एक्ट्रेस Jayalalitha की बायोपिक में नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 23, 2019

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक का हुआ ऐलान, यह मशहूर अदाकारा निभाएंगी उनका किरदार

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक का हुआ ऐलान, यह मशहूर अदाकारा निभाएंगी उनका किरदार

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। लगातार बड़ी-बड़ी पर्सनेलिटीज पर फिल्में बनाई जा रही हैं। जल्द ही PM Narendra Modi की बायोपिक 'पीएम: नरेंद्र मोदी' रिलीज होने जा रही है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म 'Manikarnika: The Queen Of Jhansi' में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा चुकी Kangana Ranaut अब जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व सीएम Jayalalitha की बायोपिक में नजर आएंगी।

जी हां, फिल्म क्रिटिक जलापथी गुडेली और ट्रेड एनॅालिस्ट Taran Adarsh ने खुद Tweet शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। कंगना ने आधिकारिक तौर पर जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कंगना रनौत ने आधिकारिक रुप से जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है। जयललिता एक महान एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम थीं। इस फिल्म को विजय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का नाम 'थलाइवी' होगा। इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि इंदुरी रणवीर सिंह की फिल्म '83' और 'एनटीआर' की बायोपिक को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब देखना होगा की कंगना इस किरदार को कितना निभा पाते हैं।