11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॅालीवुड की क्वीन अब खेलेंगी कबड्डी! निर्देशक अश्विनी अय्यर लेकर आ रहीं बड़ी फिल्म…

कंगना रनौत एक बार फिर नए अंदाज में नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही निर्देशक अश्विनी अय्यर कि फिल्म में दिखाई देंगी।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 12, 2018

kangana ranuat

kangana ranuat

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर नए अंदाज में नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही निर्देशक अश्विनी अय्यर कि फिल्म में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह कबड्डी खेलती नजर आएंगी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना इस फिल्म में कबड्डी प्लेयर का किरदार अदा करेंगी।

इन दिनों कंगना फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग में व्यस्त है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 11 जुलाई तक खत्म हो जाएगी। इसके तुरंत बाद वह लंडन से मुंबई लौट आएंगी और मणकर्णिका फिल्म का पैच वर्क खत्म करेंगी। निर्देशक अश्विनी अय्यर द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाएगी।

कंगना ने अभी से इस फिल्म के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। वह इन दिनों जमकर योगा प्रेक्टिस कर रही हैं ताकि सांस पर कंट्रोल आ सके। इतना ही नहीं अश्विनी ने भी कुछ कबड्डी के दमदार खिलाड़ियों से कंगना को यह खेल सिखाने की बात कर ली है।

गौरतलब है कि इस साल कंगना दो बड़ी फिल्में लेकर बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज होने वाली है। इसके तुरंत बाद वह 'मेंटल है क्या' में राजकुमार रॅाव के साथ दमदार एक्टिंग करती दिखाई देंगी।

'मेंटल है क्या' फिल्म
इस फिल्म को निर्देशक प्रकाश कोवेलमूडी ने डायरेक्ट किया है। प्रकाश कोवेलमूडी साउथ इंडस्ट्री के काफी प्रतिष्ठित निर्देशक हैं। उन्हें तेलुगू फिल्म ‘बोमालता’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। ऐसा पहली बार होगा जब प्रकाश, कंगना और राजकुमार राव के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी कनिका ढ़िल्लन ने लिखी है।

‘मेंटल है क्या’ की कहानी

फिल्म ‘मेंटल है क्या’ एक सायकोलॅाजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसमें कंगना और राजकुमार एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और शैलेष आर सिंह के कर्मा मीडिया बैनर तले हो रहा है।