scriptअश्वेत व्यक्ति की हत्या पर बॉलीवुड ने मनाया Blackout Tudesday, Kangana Ranaut ने याद दिलाई पालघर घटना | Kangana Ranaut Told Bollywood To Grieve Over The Death Of A Black Man | Patrika News

अश्वेत व्यक्ति की हत्या पर बॉलीवुड ने मनाया Blackout Tudesday, Kangana Ranaut ने याद दिलाई पालघर घटना

Published: Jun 04, 2020 09:18:27 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

मंगलवार के दिन बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) ने अमेरिका में हुए अश्वेत व्यक्ति की मौत ( Death Of Black Man) पर जताया दुख
सोशल मीडिया काली तस्वीर शेयर कर मनाया BlackOut Tuesday
अभिनेत्री ने कंगना रनौत ( kangana ranaut ) बॉलीवुड पर लगाया दोगलेपन का आरोप

Kagana Ranaut React On Blackout Tueday

Kagana Ranaut React On Blackout Tueday

नई दिल्ली। बीते मंगलवार बॉलीवुड और हॉलीवुड में BlackOut Tuesday मनाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल ( Social Media Handel) पर काले रंग ( Post Black Photo ) की तस्वीर पोस्ट कर संदेश दिया कि हर देश में काले रंग ( Black people have a right to live ) वाले इंसान को खुलकर जीने का अधिकार हैं। किया। सभी सेलेब्स ने अमेरिका में हुई जॉर्ज फ्लॉयड ( Jorge Floyd ) की हत्या के लिए सरकार से इंसाफ मांगा। अमेरिका में चल रहे इस प्रदर्शन को लेकर बॉलीवुड की तरफ से भी इस घटना पर दुख जताया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अमेरिका की घटना पर दुख जताने वाले तमाम सेलेब्स तंज कसा। जिसकी वजह से वह फिर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं।

बेबाक रूप से अपनी बात रखने वाली कंगना ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड द्वारा अमेरिका में हुए जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर इंसाफ मांगते हुए तंज कसा। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘वैसे भी जिसका नाम ही हॉलीवुड से लिया गया है वहां के लोग केवल विदेशी मुद्दों के बारें में ही सोचेंगे और बात करेंगे।’ उनका कहना है कि ‘कुछ समय पहले देश में हुई पालघर ( Palghar lynching ) में हुई साधुओं की हत्या (Killing the monks ) सभी चुप्पी साधे बैठे हुए थे। जबकि यह मामला महाराष्ट्र ( Maharashtra case ) का ही था। कंगना ने यह भी बताया कि जहां हमेशा बॉलीवुड एक साथ रहने की बात करता है। लेकिन इस मुद्दे पर किसी ने भी कोई बात नहीं की। कंगना का कहना है कि ‘यह ऐसा इसलिए ऐसा करते हैं क्योंकि उनके वंशज अंग्रेजों के गुलाम थे।’

कंगना ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ‘जिन अभिनेत्रियों को पद्मश्री ( Padamshree Award ) मिला है। वह तक भी वातारवण या किसी भी मुद्दे को लेकर बात नहीं करती हैं। उन्हें भी अक्सर गोरी लड़कियों के बारें में चर्चा करते हुए देखा जाता है। बता दें जहां एक ओर जहां अमेरिका कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वह अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति ( Death Of Black Man ) जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ( Gorge Floyd ) के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन ने भी तूल पकड़ ली है। देश के हालात पूरी तरह से बिगड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक पांच लोगों की मौत ( Five people have died ) हो चुकी है। 40 देशों मे सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है। जिसे देश की स्थिति और भी खराब हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो