नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2020 09:18:27 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बीते मंगलवार बॉलीवुड और हॉलीवुड में BlackOut Tuesday मनाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल ( Social Media Handel) पर काले रंग ( Post Black Photo ) की तस्वीर पोस्ट कर संदेश दिया कि हर देश में काले रंग ( Black people have a right to live ) वाले इंसान को खुलकर जीने का अधिकार हैं। किया। सभी सेलेब्स ने अमेरिका में हुई जॉर्ज फ्लॉयड ( Jorge Floyd ) की हत्या के लिए सरकार से इंसाफ मांगा। अमेरिका में चल रहे इस प्रदर्शन को लेकर बॉलीवुड की तरफ से भी इस घटना पर दुख जताया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अमेरिका की घटना पर दुख जताने वाले तमाम सेलेब्स तंज कसा। जिसकी वजह से वह फिर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं।