
kangana ranaut and karan johar
बॅालीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी इन दिनों स्टार प्लस के नए शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में बतौर जज दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस शो को लेकर हर दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। बता दें इस शो में भारत के कुछ चुनिंदा लोगों को करण और रोहित के आगे अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। जो भी शो में जीतेगा वो इन दोनों की फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम करेगा।
आपको याद होगा पिछले साल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और करण जौहर में एक कोल्ड वॉर छिड़ गई थी। जब करण के शो 'कॉफी विद करन' में पहुंचकर कंगना ने उनपर परिवारवाद का झंडा बुलंद का आरोप लगाया था। तभी से इन दोनों में एक दूसरे को लेकर एक विरोध सा चल रहा था। लेकिन लगता है अब करण और कंगना के बीच एक नया रिश्ता पनप रहा है। बता दें हाल में कंगना रनौत को इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में बतौर जज बुलाया गया।
शो के दौरान एक मोड़ ऐसा आया जब कंगना ने करण जौहर के पॅाव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उस वक्त शो देख रहे लोगों का क्या हाल हुआ होगा।
लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये रिएलिटी थी तो जनाब बता दें दरअसल बात कुछ और थी।दरअसल करण की फिल्म 'कभी खुशी-कभी गम' के एक सीन को रिक्रिएट किया था।रोहित शेट्टी चाहते थे कि कुछ हल्के-फुल्के माहौल को ऑडियंस इंजॉय करें, तो उन्होंने कंगना और करण को ये सीन करने के लिए कहा। इस बारे में रोहित ने कहा, 'हम यहां पर कभी खुशी कभी गम पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं।
रोहित ने कहा कि, 'मैं इस सीन को डायरेक्ट करूंगा। करण, शाहरुख का रोल प्ले करेंगे और कंगना उनकी गर्लफ्रेंड होंगी।' बस फिर सीन शुरू हुआ और करण ने एंट्री मारी। कंगना ने आरती की थाली लेते हुए करण के पैर छुए और आशीर्वाद लिया।
इसके अलावा कुछ दिन पहले ही करण ने कंगना को लेकर एक बड़ी बात कही थी। एक इंटरव्यू के दौरान करण और रोहित शेट्टी से बातचीत की गई। उनसे पूछा गया कि क्या कंगना रनौत को इस शो में आमंत्रित किया जाएगा, इस पर करण ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है। हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।’’
Published on:
23 Jan 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
