बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर के तबादले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने परमवीर सिंह के ट्रांसफर को शिवसेना के अंत की शुरुआत बताया है। कंगना और शिवसेना की लड़ाई पिछले साल से चल रही है।
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच पिछले साल एक बड़ी जंग छिड़ गई थी। इसी लड़ाई में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का नाम भी कई बार सामने आया था। हाल ही में परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया। जिसके बाद बेबाकी से बोलने वाली कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
परमवीर सिंह के तबादले पर कंगना का रिएक्शन
कंगना ने परमवीर सिंह के ट्रांसफर की खबर सुनते ही ट्वीट कर लिखा- ये वही इंसान है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया था। जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उस बदले के लिए उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया। आज देखो शवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया। ये शवसेना के अंत की शुरुआत है #ParambirSingh। बता दें कि परमवीर सिंह का तबादला होमगार्ड विभाग में कर दिया है। जिसे डिमोशन के तौर पर देखा जाता है। कहा जा रहा है कि शिवसेना सरकार ने ऐसा कदम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी पाए जाने को लेकर लिया है।
जुबानी जंग के बाद टूटा था कंगना का ऑफिस!
गौरतलब हो कि कंगना रनौत का मुंबई में बना ऑफिस बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण के तहत 9 जून, 2020 को ध्वस्त कर दिया गया था। उस दौरान कंगना फ्लाइट से मुंबई पहुंचने वाली थी। ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू होने के बाद उन्होंने शिवसेना सरकार को मुंबई आने का चैलेंज दिया था। हालांकि कंगना अपने घर जैसे ऑफिस को तोड़े जाने से बेहद आहत हुई थीं। उन्होंने उनके सपनों का बलात्कार करने की बात कही थी।
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
ट्विटर पर कंगना ने लगाई थी क्लास
कंगना ने इस तोड़फोड़ के बाद एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी और उद्धव सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला था। उन्होंने याचिका में 2 करोड़ रुपए का मुआवजा भी मांगा था। साथ ही ट्विटर पर शिवसेना सरकार पर खूब भड़ास निकाली थी।
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
My broken dream smiling in your face Sanjay Raut, Pappu sena could break my house but not my spirit, Banglow number 5 is celebrating the triumph of good over evil today #HappyDussehra pic.twitter.com/2i4OnxiPeS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2020
यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020