scriptजेल में जाने को तैयार हैं Kangana Ranaut, कहा- ये मेरी जिंदगी को मायने देगा | kangana ranaut tweet says waiting to go in jail it will give meaning l | Patrika News

जेल में जाने को तैयार हैं Kangana Ranaut, कहा- ये मेरी जिंदगी को मायने देगा

Published: Oct 23, 2020 11:28:22 pm

Submitted by:

Neha Gupta

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में उनको भेजे गए नोटिस को लेकर ट्वीट किया है। वहीं कंगना ने पहले ही गिरफ्तारी का अंदेशा दे दिया है।

Complaints again Kangana Ranautबॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में उनको भेजे गए नोटिस को लेकर ट्वीट किया है। वहीं कंगना ने पहले ही गिरफ्तारी का अंदेशा दे दिया है।

Complaints again Kangana Ranaut

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है हालांकि इसी कारण कई बार वो मुश्किलों में भी फंस जाती हैं। पिछले कुछ दिनों में कंगना के खिलाफ एक के बाद एक शिकायत दर्ज करवाई जा रही हैं। अब कंगना के खिलाफ मुंबई के ही एक वकील ने क्रिमिनल शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने कंगना के एक ट्वीट को लेकर ऐसा कदम उठाया है। उसका आरोप है कि कंगना ने मुंबई शहर को लेकर नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध किया गया था। इसी को लेकर मुंबई पुलिस ने समन भी जारी कर दिया है। इस केस की सुनवाई 10 नवंबर को होगी। जिसपर अब कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1319491397997662208?ref_src=twsrc%5Etfw
जेल जाने को तैयार हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर (Kangana Ranaut tweet) पर कई सारे ट्वीट करते हुए कई सवाल भी उठाए हैं और जेल जाने की बात भी की है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं सावरकर, नेता बोस और झांसी की रानी जैसे लोगों की पूजा करती हूं। आज सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है जो मुझे मेरी च्वॉइस को लेकर और कॉन्फीडेंट बना रहा है। जेल जाने का जल्दी इंतजार कर रही हूं। ये मेरी जिंदगी को अर्थ देगा जय हिंद’। कंगना के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने उन्हें आइरन लेडी बुलाया है।

https://twitter.com/aamir_khan?ref_src=twsrc%5Etfw

इंटॉलरेन्स कहने वालों पर कसा तंज

कंगना ने इसके अलावा भी कई ट्वीट्स किए और लिखा- जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था, मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। इंटॉलरेन्स गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं, उन्होंने ने इस इंटॉलरेंट देश में? कंगना ने अपने इस ट्वीट के जरिए आमिर खान पर निशाना साधा है।

बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इससे पहले एक और शिकायत दर्ज करवाई गई थी। कंगना पर आरोप लगाया गया था इसके जरिए कि वो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो