एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन को सपोर्ट करते हुए कंगना रनौत ने कुछ ट्विट्स किए हैं। जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर करण जौहर पर निशाना साधा है। साथ ही कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री के कुछ लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन काफी लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' के लिए सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं बीते दिन खबरें आईं कि कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्तना 2 से बाहर निकाला जा चुका है। जिसके बाद बी-टाउन के साथ-साथ बॉलीवुड में हलचल शुरू हो गई है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन यानी करण जौहर की फिल्म है। प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें फिल्म की कास्टिंग फिर से करने की बात कही गई है। फिल्म से कार्तिक आर्यन को बाहर निकालने पर उनके फैंस उनके समर्थन में आ गए हैं। यही नहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बीती शाम कार्तिक आर्यन के लिए दो पोस्ट दी। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या लिखा कंगना ने कार्तिक के लिए।
कंगना रनौत ने किए ट्वीट
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि एक्टर कार्तिक आर्यन अपने दम पर यहां तक पहुंचे है और उनमें इतना दम है कि वह ऐसा करते रहेंगे। सिर्फ पापा जौ ( करण जौहर ) और उनके नेपो गैंग क्लब से विनती है कि कृपा करके उन्हें अकेला छोड़ दें। कंगना ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह की तरह उनके पीछे ना पड़े और उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए मजबूर ना करें। कंगना ने अंत में लिखा गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो।'
कंगना रनौत का दूसरा ट्वीट
कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में कार्तिक आर्यन को हिम्मत देते हुए लिखा है कि उन्हें चिल्लरों से डरने की जरूरत नहीं है। कंगना ने कहा कि वह खराब आर्टिकल लिखकर और इस तरह के ऐलान कर सिर्फ उनका मनोबल गिराना चाहते हैं और आपका मनोबल गिराना चाहते हैं। ऐसे में आप मौन बनाए रखें। इन्हीं लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की लत और खराब बर्ताव की कहानी को फैलाया था।
कार्तिक आर्यन का किया समर्थन
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में कार्तिक को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह सबके उनके साथ हैं। जिसने आपको बनाया नहीं है तो आपको कोई तोड़ भी नहीं सकता है। कंगना ने आगे कहा कि बेशक आज आपको अकेलापन महसूस कर रही होंगे लेकिन आप फील करने की जरूरत नहीं है। हर एक व्यक्ति ड्रामा क्वीन जौ को जानता है। आप अपने आप भरोसा करें और अनुशासित रहें।'