15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुईं हिंसा को लेकर किए थे विवादित ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना पर पश्चिम बंगाल की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा के परिणाम के बाद कुछ विवादित ट्विट्स किए थे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 04, 2021

Kangana Ranaut Twitter Account Suspended

Kangana Ranaut Twitter Account Suspended

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर बड़ी ही बेबाकी से लिखती हैं और बोलती हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस को इसका खामियाजा भगुतना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कुछ विवादित ट्वीट्स किए थे। जिसके बाद कंगना का ट्विटर अंकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ट्विटर प्लेटफॉर्म के नियमों को तोड़ा है।

कंगना रनौत पर लगा पश्चिम बंगाल की जनता को ठेस पहुंचाने का आरोप

जानकारी के अनुसार कंगना रनौत पर विवादित ट्वीट करने पर केस भी दर्ज हुआ है। कंगना पर पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि वकील सुमीत चौधरी ने मेल कर कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा को शिकायत भेजी थी। अपने मेल में उन्होंने कंगना रनौत के ट्वीट के तीन लिंक्स भी भेजे हैं। जिसमें उन्होंने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने बंगाल के लोगों की भावनाओं को आहत और उन्हें अपमानित भी किया है।

कंगना रनौत के ट्विट्स

चलिए आपको बतातें हैं कि पश्चिम बंगाल के परिणाम के बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट में ऐसा क्या लिखा था कि उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि- 'पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में हैं। इससे साफ नजर आता है कि हिंदू वहीं बहुमत में नहीं हैं, और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं। अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है।' यही नहीं कंगना ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी। साथ ही राज्य में हिंसा देखने के बाद एक्ट्रेस ने एख वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें वह रोती हुईं दिखाई दी थीं।