29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तेजस’ में सिख सैनिक का किरदार निभाएंगी Kangana Ranaut, यूनिफॉर्म पर नाम पढ़ा तब चला पता

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) की फिल्म 'तेजस' की शूटिंग इस ग्रीष्म काल में एक्ट्रेस ने अपने किरदार को लेकर किया खुलासा बताया- 'तेजस' ( Tejas Movie ) में होगा उनका सिख सैनिक का किरदार

2 min read
Google source verification
kangana_tejas_role.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' ( Tejas Movie ) को लेकर नई जानकारी शेयर की है। हाल ही कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर बताया कि इस मूवी में उनका एक सिख सैनिक का किरदार है। बता दें कि 'तेजस' में उनके लुक का खुलासा बहुत पहले कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : 85 साल के धर्मेन्द्र हैं दुखी, बोले-'इस उम्र में मेरे अपनों ने दिया सदमा, फैंस ने दी हिम्मत

आज पूरा नाम पढ़ा यूनिफॉर्म पर
कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा,' तेजस' में मेरा किरदार एक सिख सैनिक का है, मुझे इस बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि मैंने आज यूनिफॉर्म पर मेरे किरदार का पूरा नाम नहीं पढ़ा था। नाम को देखकर मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान दौड़ गई। हमारी इच्छाएं और प्यार के बढ़ने का एक तरीका होता है, हमारी समझ से कहीं ज्यादा तरीकों से यूनिवर्स हमसे बात करता है।' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ 'तेजस' में अपने किरदार की यूनिफॉर्म की फोटो भी शेयर की है। इससे पहले कंगना ने एक पोस्ट में बताया,'नई यात्रा की शुरूआत हो रही है...तेजस की टीम के साथ लुक टेस्ट। इस मूवी की शूटिंग इस ग्रीष्म ऋतु में शुरू होगी, इसी महीने मेरे जन्मदिन भी है।'

'ट्विटर पर फॉलोअर्स के लिए नहीं आई हूं'
इससे पहले कंगना रनौत ने ट्विटर पर आंशिक रूप से उनके अकाउंट को बैन किए जाने की बात पर कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। कंगना ने ट्वीट किया,'मैं आंशिक रूप से प्रतिबंधित हूं क्योंकि चाचा जैक और उनकी टीम मुझसे डर गई है। वे मुझे सस्पेंड नहीं कर सकते हैं और मुझे हर रोज खुलेआम उन्हें बेनकाब भी करने नहीं दे सकते हैं। मैं यहां फॉलोअर्स जुटाने या खुद का प्रचार करने के लिए नहीं आई हूं। मैं यहां अपने देश के लिए हूं और इसी बात से उन्हें दिक्कत है।'

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा को फिगर पर यूजर ने दिया 'ज्ञान', एक्ट्रेस ने ऐसे दूर की गलतफहमी

ऋतिक पर साधा निशाना
इससे पहले शुक्रवार को कंगना ने अपने पूर्व कथित प्रेमी ऋतिक रोशन पर भी तंज कसा। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने अभिनेता को समन भेजकर 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई स्थित उनके ऑफिस में आने को कहा है। यह मामला साल 2016 का है, जब ऋतिक ने कंगना के अकाउंट से 100 से अधिक ईमेल भेजे जाने की बात पर शिकायत की थी। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ट्वीट किया,'दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मगर मेरा 'बेवकूफ' एक्स अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पे, जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।'