
भाभी के गृहप्रवेश पर बोलीं कंगना, दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं, हमारे घर भी देवी आ रही हैं
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने शनिवार को दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी नई भाभी का स्वागत किया। अभिनेत्री अपनी भाभी को देवी कह कर पुकारती हैं। हाल ही में कंगना के भाई अक्षत ने रितु संग शादी की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं। हमारे घर भी देवी आ रही हैं। आज हमारी भाभी पहली बार घर में आ रही हैं। इस रस्म को गृहप्रवेश कहते हैं। सभी को हैप्पी दिवाली।'
पुलिस के समन को किया इंकार
इससे पहले कंगना को मुंबई पुलिस का समन मिला था। इस पर कंगना ने कथित तौर पर कहा था कि वह अभी अपने भाई की शादी में व्यस्त है और शादी के बाद ही समन पर जवाब देंगी। बता दें कि कंगना के नाम पर मुंबई में केस दर्ज हुआ है।
ट्विटर को कहा था हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफॉर्म
हाल ही कंगना रनौत ने ट्विटर को हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफॉर्म करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अभिनेत्री ने अपने विचारों को एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'पिता के साथ मेरी एक दुर्लभ तस्वीर, जिसमें हम किसी बात पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं। हालांकि, किसी को याद नहीं है वो कौन सी बात थी। खैर सुनने में आ रहा है कि सरकार शायद ट्विटर पर बैन लगाने वाली है। भारत में ऐसा होने की जरुरत भी है। हमें इस तरह के हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफार्म की जरुरत भी नहीं है।'
Published on:
14 Nov 2020 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
