30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी के गृहप्रवेश पर बोलीं कंगना, ‘दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं, हमारे घर भी देवी आ रही हैं’

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के भाई अक्षत ने रितु संग शादी की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं। हमारे घर भी देवी आ रही हैं। आज हमारी भाभी पहली बार घर में आ रही हैं। इस रस्म को गृहप्रवेश कहते हैं। सभी को हैप्पी दिवाली।'

2 min read
Google source verification
भाभी के गृहप्रवेश पर बोलीं कंगना, दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं, हमारे घर भी देवी आ रही हैं

भाभी के गृहप्रवेश पर बोलीं कंगना, दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं, हमारे घर भी देवी आ रही हैं

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने शनिवार को दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी नई भाभी का स्वागत किया। अभिनेत्री अपनी भाभी को देवी कह कर पुकारती हैं। हाल ही में कंगना के भाई अक्षत ने रितु संग शादी की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं। हमारे घर भी देवी आ रही हैं। आज हमारी भाभी पहली बार घर में आ रही हैं। इस रस्म को गृहप्रवेश कहते हैं। सभी को हैप्पी दिवाली।'

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने करवा चौथ पर किया शादी का खुलासा, दुल्हन के लिबास में पति संग शेयर की तस्वीरें

पुलिस के समन को किया इंकार
इससे पहले कंगना को मुंबई पुलिस का समन मिला था। इस पर कंगना ने कथित तौर पर कहा था कि वह अभी अपने भाई की शादी में व्यस्त है और शादी के बाद ही समन पर जवाब देंगी। बता दें कि कंगना के नाम पर मुंबई में केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें : विदेश बसने के बावजूद नहीं भूली भारतीय परम्परा, प्रियंका ने पति निक के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

ट्विटर को कहा था हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफॉर्म

हाल ही कंगना रनौत ने ट्विटर को हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफॉर्म करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अभिनेत्री ने अपने विचारों को एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'पिता के साथ मेरी एक दुर्लभ तस्वीर, जिसमें हम किसी बात पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं। हालांकि, किसी को याद नहीं है वो कौन सी बात थी। खैर सुनने में आ रहा है कि सरकार शायद ट्विटर पर बैन लगाने वाली है। भारत में ऐसा होने की जरुरत भी है। हमें इस तरह के हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफार्म की जरुरत भी नहीं है।'