20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना ने फिर बोला क्रिश पर हमला, कहा-दुख है कि क्रांतिकारियों ने ऐसे मूर्खों के लिए जान गवाई

अब फिर एक बार कंगना ने क्रिश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एनटीआर की बायोपिक के लिए मणिकर्णिका को छोड़ दिया था।  

2 min read
Google source verification
kangana ranuat pass comment on krish regarding ntr biopic

kangana ranuat pass comment on krish regarding ntr biopic

'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से कंगना रनौत और डायरेक्टर क्रिश जागरलामुडी के बीच उपजा विवाद खत्म होने का नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर दोनों का विवाद कुछ दिनों पूर्व काफी सुर्खियों में रहा। दोनों ने ही एक दूसरे पर खूब कमेंट पास किए। अब फिर एक बार कंगना ने क्रिश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एनटीआर की बायोपिक के लिए मणिकर्णिका को छोड़ दिया था।

Krish regarding ntr biopic" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/25/kangana_4190556-m.jpg">

क्रिश के निर्देशन में बनी 'एनटीआर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी। अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर क्रिश पर हमला बोला है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने पढ़ा है कि 'एनटीआर' कमाई के मामले में जीरो है। ऐसा होना एक एक्टर के कॅरियर पर धब्बा है। मुझे तो बालाकृष्णा सर के लिए बहुत बुरा लग रहा है जिन्होंने कृष्णा पर भरोसा किया और इतना कुछ दांव पर लगा दिया। लेकिन मेरे लिए यह समय उन लोगों से सवाल करने का समय है जिन्होंने मुझ पर हमला किया और परेशान करने की पूरी कोशिश की। क्योंकि, मैंने गंभीर स्थिति में 'मणिकर्णिका' की पूरी कमान खुद संभाल ली थी आपका क्या।'

कंगना ने आगे कहा, 'मणिकर्णिका बहुत बड़ी सफल फिल्म साबित हुई। कितनी शर्मनाक बात है कि क्रिश और कुछ पेड मीडिया ने शहीदों की बायोपिक के खिलाफ अभियान चलाया। ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब पर शर्मिंदा हूं। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसे मूर्खों के लिए अपनी जान गंवा दी।'